भिवाड़ी: भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की सोमवार को 41 वीं वार्षिक आम सभा BMA के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान की अगुवाई में हुई। बीएमए के नव निर्वाचित अध्यक्ष जसवीर चौधरी ने कार्यभार संभला तथा सभी उद्योगपतियों का आभार जताया।
वर्ष 2023-24 के लेखा परीक्षकों के प्रस्ताव की अनुषांशा की गई। बीएमए विधान में किए गए संशोधित खंडों की स्वीकृति के प्रस्ताव की भी अनुषांशा की गई
।NHAI की बडी पहल: दिल्ली का यह हाईवे रहेगा ट्रोल फ्री
माला पहनाकर स्वागत किया
पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान के द्वारा अध्यक्ष (2023-25) के रूप में चौ. जसवीर सिंह, मानद् सचिव जी.एल. स्वामी, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार गोयल और उप-कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता को सॉफा व फुलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।
वर्तमान मानद् सचिव एवं अध्यक्ष (2023-25) चौ. जसवीर सिंह के द्वारा गत 28 सितम्बर 2022 को हुई वार्षिक आम सभा के कार्यों के प्रस्ताव की अनुषांशा की गई। वर्ष 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट की स्वीकृति के प्रस्ताव की अनुषांशा की गई साथ ही वर्ष 2022-23 की बैलेंस शीट और आय-व्यय के विवरण के प्रस्ताव की अनुषांशा की गई।
इस दौरान नवनियुक्त BMA के अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछली योजना में सचिव पद पर रहते हुए सभी उद्योगपतियों को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। साथ ही अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान के मार्गदर्शन में काम करते हुए भिवाड़ी के उद्योगपतियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हुए उनका निराकरण करने का पूरा प्रयास किया गया है।गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, आज इतने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड
आगे भी BMA के सभी मेंबर्स के सहयोग से उद्योगपतियों की अनेक समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
वार्षिक आम सभा (एजीएम) में बीएमए के पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन मितल, उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह, गोविंद चांदना, देवेंद्र चौहान, नरेश कुमार अग्रवाल,चितरंजन गोयल,राजकुमार सिंह,राम अवतार सिंघल,राजेश अग्रवाल,आर. के. शर्मा,नितिन गोयल,रामधन,अनिल शर्मा,पी.सी. राय,भारत भूषण बंसल,महेश अधाना,राजबीर दहिया, सयुक्त मानद् सचिव अनुपम शुक्ला, प्रदीप भदोरिया, मुकेश चौधरी, अवतार सिंह,ओमप्रकाश रावत,
रणधीर सिंह, एस.एस. शेखावत, राजबीर सिंह, तरशीम लाल, वीना यादव,इमरान खान, शुखदेव सिंह, राजेंद्र सिंह, डॉ. नितिन रस्तोगी,अरूण त्यागी,मुकेश जैन,रोशन महेंदीरता,अरूण त्यागी, के.एस. भावन,सी.एस. गुप्ता,शिव सागर शर्मा, उदेवर मिश्रा, शशि भूषण,पंकज बंसल,विक्रम सिंह राजावत आदि मोजूद रहे।