मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

26 दिसंबर को पोर्ट ब्लेयर रवाना होंगे भाजपाई, जानिए क्यों?

On: November 15, 2021 2:44 PM
Follow Us:

गुरुग्राम: सुनील चौहान। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को प्रदेशस्तरीय प्रशिक्षण योजना बैठक में अपनी आगामी योजनाओं का खाका तैयार किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता और प्रदेश के मंत्रियों, सांसदों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों तथा अध्यक्षों की उपस्थिति में गुरुग्राम में आयोजित इस बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्य तय करने के अलावा एक बड़ी योजना पर काम करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश भाजपा की योजना है कि आजादी के बलिदानियों के स्मारकों और बलिदान स्थलों को प्रेरणा स्थल के रूप में स्थापित किया जाए, ताकि अनजान बलिदानियों की गाथाएं भी घर-घर तक पहुंच सके। इसकी शुरुआत प्रदेश भाजपा 26 दिसंबर से करने जा रही है।

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: धारूहेडा में छत उखाडकर दुकान में चोरी करने वाले तीनो बदमाश काबू

ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि जिन भारतीयों को अंग्रेजी राज में काला पानी की सजा हुई और जिनकी शहादत भी वहीं हुई ऐसे वीर शहीदों को याद करने हरियाणा भाजपा के कार्यकर्ता 26 दिसंबर को पोर्ट ब्लेयर रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। बैठक में फैसला हुआ कि पोर्ट ब्लेयर के बाद जलियांवाला बाग, दांडी मार्च स्थल गुजरात, हुसैनीवाला आदि देश भर के शहीदी स्थलों पर भाजपा का कार्यकर्ता पहुंचेगा। शुरुआत में प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को इन यात्राओं पर ले जाने का निर्णय लिया गया है। शहीद स्मारकों की यात्रा पर जाने वाला भाजपा कार्यकर्ता अपना खर्च खुद उठाएगा। प्रदेश के ऐसे शहीद परिवारों के लोग अगर यह यात्रा करना चाहेंगे तो इनका खर्च भाजपा उठाएगी।

यह भी पढ़ें  Avayaya Mishra ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में करवाया नाम दर्ज

बैठक में ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आजादी के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया है। भाजपा का प्रयास है कि उनकी गाथाएं देश का बच्चा-बच्चा जाने और उनके अंदर अपने बलिदानियों के प्रति सम्मान और गर्व के भाव उत्पन्न हों। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई गांव या शहर नहीं जहां आजादी के लिए बलिदान नहीं हुए हों। हमें सभी नायकों की गाथाएं सामने लानी है। धनखड़ ने कहा कि बलिदानी स्थलों तक जाकर ही हम विभाजन की पीड़ा को समझ सकते हैं।
इस बैठक में जिला प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 15 दिसंबर तक सभी जिलों में किया जाना तय हुआ है। 25 दिसंबर के दिन अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को हर बूथ पर मनाने का फैसला भी बैठक में हुआ। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के मंत्री ओमप्रकाश यादव, मंत्री बनवारी लाल, मंत्री संदीप सिंह, मंत्री कमलेश ढांडा, जेपी दलाल, कंवर पाल गुर्जर, पूर्व सांसद सुधा यादव, सांसद अरविद शर्मा, सांसद रमेश कौशिक, सांसद रतनलाल कटारिया, राज्य सभा सदस्य डीपी वत्स प्रदेश महामंत्री वेदपाल, महामंत्री पवन सैनी, महामंत्री मोहनलाल, संगठन मंत्री रविद्र राजू, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: शौचालय की दीवार के नीचे दबने से छात्र की मौत, महेश्वरी के स्कूल में मची अफरा तफरी

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now