मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

नपा धारूहेडा की बैठक में हुए 22 प्रस्ताव, यहां देखिए सूची

On: January 13, 2023 9:30 PM
Follow Us:

हाउस मिटिंग के कूड उठाने को लेकर हुई बहस
धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय नगरपालिका कार्यालय मे चेयरमैन कंवर की अध्यक्षता मेंं हाउस मिटिंग हुई। मिटिंग मे समय पर कूडा उठाने का टैंडर नहीं होने तथा गलियो में कूडा नही लिए जाने के लिए पार्षदो की सचिव से खूब बहस हुई है। बैठक में 22 प्रस्ताव पारित हुए तथा पुराने प्रस्तावो का रिविव किया गया।

सचिव प्रवीन कुमार ने बताया कि कूडा उठाने के लिए एक करोड 18 लाख का टैंडर पास करके डीएमसी के पास स्वीकृति के भेजा हुआ है। जल्द ही नई एजेसी का कार्यभार दे दिया जाएगा। वार्ड एक से सुमित्रा मुकदम ने बताया कि अधिकाशं लाईटें बदं पडी है। कूडा लेने के लिए समय पर कर्मचारी नही आते है।

 

उपचेयरमेन को​ मिलेगा अलग रूम: मिटिंग में सर्व सम्मति से चेयरमैन की तर्ज पर उपचेयरमैन को भी अलग से रूम अलाट किया जाएगा। कोई भी लोग अपनी समस्या को लेकर चेयरमैन के साथ साथ उपचेयरमैन  से भी मिल सकते है। पार्षदो का कहना है अगर किसी समय चेयरमैन उपस्थित नही हो उस समय उपचेयरमैन समस्या समाधान के लिए सहायता करेगा।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather Alert : कल से बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

देश का सबसे बडा दुश्मन Dawood मिल गया, भारत के लिए गिरफ्तारी एक चुनौती

वार्ड दो से कमलेश देवी व वार्ड तीन सरोज बाला की ओर से अंबेडकरपार्क के निकट सार्वजनिक शोचालय व लाईब्ररी बनाने की मांग रखी। वार्ड 4 से राजू ने दो गलियां नई बनाने, एक गली मे स्पीड ब्रेकर तथा एक गली मे पेचवर्क करने तथा रविदास मंदिर के लिए जगह दिलाने की मांग रखी। उपचेयरमैन की ओर से कालोनियो की सर्वे करवाकर वैध करवाने तथा बेसरा पुशओ को गौशाला मे भिजवाने की मांग रखी।

वार्ड 8 से राजबीर ने अधूरी पडी गलियो का पक्का करवाने, वार्ड 9 राहुल जोशी ने मैन बाजार मे बनाई गई टाइल रोड को दोबारा बनवाने की मांग की है। उनका आरोप है जगह जगह जलभराव हो रहा है। इतना ही लेबल ठीक नही होने दुपहिया वाहन चालक गिर रहे है। वार्ड 12 से धर्मबीर से सभी गलियो के बाहर गली नंबर के बोर्ड लगाने तथा जिस खंभे पर लाईटें नही है उन पर लाईट लगवाने की मांग रखी।

वार्ड 13 कृष्ण यादव ने कहा लाईटे ठीक करने के नाम उतार ली गई है, लेकिन उनको लगाया नहीं जा रहा हैं गलियो अंधेरा छाया हुआ है। वार्ड 14 पूजा देवी ने बताया तीन से चार दि मे कूडा लेने गाडी आती है। जगह जगह कूडा जमा हो रहा है। 16 से मनीषा सैनी ने आरोप लगाया कि कालोनियो मे सफाई आते ही नहीं है। 96 सफाई नियुक्त है हर वार्ड में कम से कम तीन कर्मचारी आने चाहिए ताकि सही सफाई हो सके।

यह भी पढ़ें  Rewari News: मांगो को लेकर सफाई कर्मचारी हडताल पर, फिर बिगड सकते है हालात

बिना काम किए सफाई कर्मचारियो को हाजिरी दी जा रही है। वार्ड 17 से पुष्पा सैनी ने बताया गरीब नगर की सारी गलियां कच्ची है। पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है। वहा पेयजलापर्ति के लिए लाईन बिछाए या फिर दो हैडंपप लगाए जाएं।

Haryana News: मुआवजा नहीं देने पर HSVP के आफिसर तलब
गरीबो को मिलेगा निशुल्क सीवर कनेक्शन: अनूसुचित जाति के परिवार को जनस्वास्थ्स विभाग से बात करके निशुल्क सीवरेज कनेक्शन करवाए जांएगे। इतना ही नहीं बीपीएल के तहत जिन परिवारो को पानी की टंकी व कनेक्शन दिए हुए है। उनको पानी कनेक्शन के हजारो रूपए बिल जनस्वास्थ विभाग की ओर से भेजा गया है उनको ठीक करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Admission News: आईजीयू में दाखिला लेने का सुनहरा मौका, जानिए क्या है अंतिम तिथि

बेसहारा पशुओ को पकडने का छोडा जाएगा टैंडर: बेसहारा पशुओ को पकडकर गोशाला मे भेजने, कुत्तो व बंदरो को पकडवाने के लिए टैंडर दिया जाएगा। अवैध कालोनियो में मकान बने हुए है, रजिस्ट्री भी हुई है, लेकिन अभी तीन चार साल से विद्युत निगम की ओर कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है।

ठंड का सितम: अब हरियाणा में 22 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
जब वहीं पर बने पहले मकानो मे पानी व बिजली सुविधा दी जा रही है। बोर्ड से बैठक करके जो मकान 2020 से पहले बने हुए है उनके बिजली कनेक्शन दिया । नपा की ओर से कालोनियो की नियमित करवाने के लिए ड्रोन से सर्वे करवाया जाएगा तथा एनडीसी के लिए हैल्प डेस्क् लगाने पर सहमति बनी।

इस मौके पर उपचेयरमैन सत्यनारायण, पूर्व उपचेयरेमैन सुमित्रा मुकदम, कमलेश, सरोजबाला, राजू, नानक, राजबीर, राहुल जोशी, मंजू, धर्मबीर, कृष्ण यादव, पूजा देवी, मनोज सैनी, मनीषा सैनी, पुष्पा सैनी,एमई सत्यप्रकाश, बीआई नवल किशोर, जेई हरीश, राकेश, उमेश, प्रवीण आदि मौजूद रहे।
धारूहेडा: बैठक मे मौजूद पार्षद व अन्य।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now