धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय सेक्टर छह पुलिस ने गोयल कालोनी मे अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपित को काबू करके उसके पास से 212 अध्धे व 91 पव्वे बरामद किए है। आरोपित की पहचान सुलखा निवासी ललित के रूप मे हुई हैं। सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी गोयल कालोनी अवैध शराब बेची जा रही हैं टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक ने दो सफेद कटटो में शराब भरी हुई थीं जब आरोपित युवक का काबू करके कटटो की जांच की तो 212 अध्धे तथा 91 पव्वे मिले। पुलिस ने शराब को कबजें में लेकर आरोपित युवक को काबू कर लिया हैं।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।















