हरियाणा में रेवाडी से गुजरने वाली 2 ट्रेनें कैंसिल: 2 आंशिक रूप से रद्द; 3 के बदले रूट, यहां पढिए लिस्ट

TRAIN 11zon

हरियाणा: रेलवे यात्रियों के लिए यह जरूरी खबर है। रेवाडी से गुजरने वाली दो ट्रेनें कैंसिल और दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इसके अलावा 3 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।Rewari: नो पार्किंग में वाहन खडे करने वालों की खेर नहीं: ट्राफिक पुलिस

रेवाड़ी-हिसार के बीच झाड़ली स्टेशन पर समपार फाटक संख्या-27 पर रेलवे अंडर-ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए रेलवे की तरफ से ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते 10 और 11 दिसंबर को ये बदलाव किया जा रहा है।

TRAIN

आंशिक रद्द ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 04782, रेवाड़ी-बठिंडा ट्रेन 10 दिसंबर को रेवाड़ी के स्थान पर भिवानी से प्रस्थान करेगी यानी यह ट्रेन रेवाड़ी-भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 12 दिसंबर को जयपुर के स्थान पर हिसार से संचालित संचालित होगी यानी यह रेलसेवा जयपुर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

ट्रेनों का मार्ग बदला (प्रारंभिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 10 दिसंबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया रेवाड़ी-भिवानी-हिसार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-लोहारू-सादुलपुर-हिसार होकर संचालित होगी।विद्यार्थियों की बल्ले बल्ले: हरियाणा के इस शहर में बनेगा स्मार्ट इनक्यूबेटर सेंटर

 

गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली ट्रेन 11 दिसंबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन निर्धारित मार्ग हिसार-भिवानी-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हिसार-सादुलपुर-लोहारू-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, गाड़ी संख्या 04787 भिवानी-रेवाड़ी 10 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14715 हिसार-जयपुर 11 दिसंबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर ट्रेन 10 दिसंबर को मेरठ कैंट से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-भिवानी-हिसार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-लोहारू-सादुलपुर-हिसार होकर संचालित होगी।