मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाड़ी से गुजरने वाली तीन दि 2 ट्रेनें रहेगी रद्द: तीन ट्रेनो का बदला रूट, यहां देखे लिस्ट

On: December 12, 2023 8:52 AM
Follow Us:

रेवाड़ी: रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए ये जरूरी खबर है। बीकानेर मंडल के अधीन आने वाले रेवाड़ी-हिसार रेलमार्ग स्थित झाड़ली स्टेशन पर 12, 13 और 14 दिसंबर को समपार फाटक संख्या-27 पर रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण कार्य को लेकर रेलवे की तरफ से ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है।

ये ट्रेने रहेगी रदद: 2 ट्रेन रद्द करने के साथ, 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई है। इसके साथ ही 3 ट्रेनों के मार्ग पर परिवर्तन किया गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana news: पानीपत नगर निगम के ZTO सस्पेंड, ये था कसूर

 

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा ट्रेन जो 12 दिसंबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया रेवाड़ी-भिवानी-हिसार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-लोहारू-सादुलपुर-हिसार होकर संचालित होगी।Rewari : पांच घंटे चला कार्यक्रम, महिला प्रतिनिधियों के नहीं हटे घूंघट, क्या यहीं है महिला सशक्तिकरण

गाड़ी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर ट्रेन जो 12 दिसंबर को मेरठ कैंट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-भिवानी-हिसार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-लोहारू-सादुलपुर-हिसार होकर संचालित होगी।

यह भी पढ़ें  Rewari News: शहीद ब्रह्मदत्त शर्मा के नाम जैनाबाद में बनेगी शहीद स्मारक : अस्सिटेंट कमांडर चरणजीत वर्मा

गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली ट्रेन जो 13 दिसंबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग हिसार-भिवानी-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हिसार-सादुलपुर-लोहारू-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 04787 भिवानी-रेवाडी ट्रेन 12 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14715 हिसार-जयपुर ट्रेन 13 दिसंबर को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 04782 रेवाड़ी-बठिंडा ट्रेन 12 दिसंबर को रेवाड़ी के स्थान पर भिवानी से प्रस्थान करेगी। अर्थात यह रेलसेवा रेवाड़ी-भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।Rewari: सुलतान के पौत्र राजपाल गोस्वामी ने मास्टर एथलीट में जीता गोल्ड

यह भी पढ़ें  Rewari News: धारूहेड़ा में 5 घंटे रहेगी पावर कट, जानिए कहां और कब तक

गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 14 दिसंबर को जयपुर के स्थान पर हिसार से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now