रेवाडी नारनौल से खाटू के लिए चलाई 2 स्पेशल ट्रेनें, यहां जनिए रूट व समय सारणी

SHYAM TRAINसीकर: श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से 24 से 27 नवंबर तक खाटू श्याम के लिए 2 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का शुक्रवार से संचालन हो गया है। अगर आप भी बाबा के दर्शन के लिए जाना चाहते है तो ये ट्रेने आपके लिए बेहतर रहेगी।TRAIN 11zon

जानिए रूट व समय सारणी
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल रेलसेवा 24, 25 और 27 नवंबर को (3 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी।13 साल बाद रेवाड़ी में बस स्टैंड बनाने की जगी उम्मीद, प्रशासन ने हटाए अवेध कब्जे

ट्रेन नंबर एक: संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 नवंबर तक (4 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 नवंबर तक (4 ट्रिप) रींगस से 15 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रेन नंब दो: गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 24, 25 और 27 नवंबर को (3 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।