ढाई घंटे बाद भिवाडी के एसपी के आश्वासन पर खोला जाम
धारूहेडा: सुनील चौहान। भिवाडी से लगातार आ रहे दूषित पानी को लेकर मंगलवार को आखिरकार धारूहेडावासियो का गुस्सा फूट ही पडा। परेशान धारूहेडा वासियों ने भिवाडी से आ रहे नाले में मिटटी डालकर रोक दिया तथा भिवाडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पाकर रेवाडी से एसडीएम रविंद्र यादव, डीएसपी अमित भाटिया, थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद व मनोज कादयान मौके पर पहुंचे।
अधिकारियो को धारूहेडावासियो को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे भिवाडी अधिकारियों का बुलाने की जिद पर अडडे रहे। करीब ढाई घंटे बाद भिवाडी एसपी राममूर्ति मौके पर पहुंचे तथा पानी छोडने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करके पानी रूकवाने के आश्वान पर लोग शांत हुए। गुस्साए लोगो ने भिवाडी प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी जमकर लगाए।
गौरतलब है कि लगातार तीन से साल से बार बार अलवर प्रशासन को हरियाणा में दूषित एवं रसायन युक्त पानी नहीं छोडने के लिए अवगत कराया जा रहा है। कई बार बैठके आयोजित की गई, लेकिन हर बार केवल आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। जबकि दिनरात पानी छोडा जा रहा है। अलवर प्रशासन की ओर से दूषित पानी को लेकर चुप्पी साधी हुई है। मंगलवार को हुई बारिश से राजस्थान से आ रहे काले पानी से सेक्टर छह व चार की गलियां जलमग्न हो गई है। पानी की निकासी नहीं होने तथा छोडे जा रहे अथाह पानी से सेक्टरवासियो का जीना मुहाल हो गया है। जलभराव के चलते कई घरों में पानी प्रवेश कर गया।
हरियाणा सीमा में बंद किया नाला: भिवाडी से धारूहेडा में नाले से दूषित पानी लगातार आ रहा है। दूषित पानी ने मालपुरा औद्योगिक क्षेत्र में लंबालब पानी भरा हुआ है, वही मालपुरा, गढी अलावलपुर व महेश्वरी की जमीन भी बंजर हो चुकी है। सोमबार रात व मंगलवार सुबह छोडे गए अथाह पानी को लेकर धारूहेडावासियो का गुस्सा फूट पडा तथा लोगों ने नाले को बदं कर दिया। नाले को बदं करने पर जाम लगाने से भिवाडी मार्ग पर वाहनों की कतारे लग गई। भिवाडी पुलिस ने धारूहेडा आने वाले वाहनो को भिवाडी से डायर्वट किया गया।