मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

134ए के स्क्रीन टेस्ट के लिये परीक्षा केंद्रों की सूची जारी, जानिए क्या है नियम व निर्देश

On: December 2, 2021 10:43 AM
Follow Us:
center

हरियाणा: हरियाणा प्रदेश के निजी स्कूलों में नियम 134ए के दाखिलों हेतु पूरे प्रदेश में 201 सेंटर बनाये हैं जिसमे 134ए के आवेदन करने वालो के लिये स्क्रीनिंग टेस्ट 05 दिसबंर को होगा। ये टेस्ट कक्षा 2nd से लेकर कक्षा 9वी तक के उन्ही बच्चो का होगा जो पिछले वर्ष निजी स्कूलो में शिक्षा ले रहे थे, कैलाश चंद एड्वोकेट ने बताया कि इस बार शिक्षा विभाग ने 134ए के टेस्ट का समय मे बदलाव किया है, ओर कक्षा 10वी ओर कक्षा 12के लिये कोई आवेदन ही नही मांगे हैं,
कैलाश चंद एड्वोकेट ने ये भी बताया कि स्क्रीनिंग टेस्ट के एक दिन पहले जिला शिक्षा अधिकारियो/जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियो को पेपर भेजना उचित नही है क्योकि इसमे पेपर लीक होने का अंदेशा है सरकार को चाहिय की बन्द लिफाफो में उसी समय पेपर पहुचे जब पेपर होने का समय 1 या 2 घण्टे बाकी रहे, एक दिन पहले पेपर भेजना सुरक्षा की दृष्टि में उचित नही है, कैलाश चंद एड्वोकेट ने बताया कि इस बार टेस्ट के लिये सरकार के दिशा निर्देश बारे विस्तार से अवगत करवाते हुए कहा कि:-
सामान्य निर्देश परीक्षा 5 दिसंबर 2021 को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कक्षा 2 से कक्षा 9वी के लिए आयोजित की जाएगी पोर्टल पर केवल पंजीकृत स्थिति वाले छात्र की परीक्षा में बैठेंगे परीक्षा केवल उन सभी छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी जिन्होंने प्राइवेट स्कूल से अपनी पिछली कक्षा पूरी की है, सरकारी स्कूल से अपने पिछले कक्षा पूरी करने वाले छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी इन छात्रों को पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों पर आवंटन किया जाएगा

यह भी पढ़ें  Haryana: पूर्व सैनिक के प्यार का इंतकाम... पत्नी के इतने टूकडे किए सुनकर रोंगते खडे हो गए

कक्षा 11के लिय आवेदन करने वाले छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी इन छात्रों को कक्षा 10वी में प्राप्त अंकों के आधार पर आवंटन किया जाएगा, आवेदन पत्र को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के रूप में माना जाना है, 10 अंकों की आवेदन पंजीकरण संख्या छात्र/छात्रा के लिए रोल नंबर नहीं होगी
सभी जिलों को 4 दिसंबर 2021 को वितरित होंगे पेपर:
सभी जिलों के डीईओ ओर DEEO को यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा के अंक 10 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएं
यदि छात्र को स्कूल आवंटित किया जाता है तो छात्र को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 13 दिसंबर 2021 को एक संदेश भेजा जाएगा

यह भी पढ़ें  Haryana Blackout: हरियाणा में आज ब्लैकआउट को लेकर बड़ा फैसला, आया ये अपडेट

छात्रों के लिए निर्देश:-
परीक्षा के दौरान छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे वैध फोटो आईडी प्रमाण पत्र : आधार कार्ड (यह अनिवार्य है कि आईडी प्रूफ में दस्तावेज पर एक तस्वीर हो)
पंजीकरण फार्म की एक प्रति, परीक्षा के लिए पेंसिल ब्लू पेन, छात्र परीक्षा के दौरान अपने साथ मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रख सकते है! यदि वे ऐसा कोई उपकरण लाते हैं तो उन्हें परीक्षा से पहले अपने उपकरण जमा कराने होंगे! छात्र परीक्षा के दौरान पानी की बोतल ले जा सकते हैं! छात्रों को अपने पंजीकरण फार्म की एक प्रति https://134a-hr.in/ पोर्टल पोर्टल से डाउनलोड करनी होगी और परीक्षा पर लानी होगी फार्म डाउनलोड करने के लिए छात्र को अपने पंजीकरण आईडी दर्ज करनी होगी, और छात्र पंजीकरण फार्म डाउनलोड करना होगा छात्रों को परीक्षा केंद्र से पहले 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा छात्र पोर्टल https://134a-hr.in/ से परीक्षा केंद्रों की सूची डाउनलोड करके अपने परीक्षा स्थान की जांच कर सकते हैं यदि छात्र को स्कूल आवंटित किया जाता है तो छात्र को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बरो पर 13 दिसंबर 2021 को एक संदेश भेजा जाएगा.
पूरे प्रदेश के 201 बनाए सेंटर: कैलाश चंद एड्वोकेट ने बताया कि पूरे प्रदेश में 134ए के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिये कुल 201 सेन्टर बनाये है, जिसमे अम्बाला में 10, भिवानी में 12, चरखी दादरी में 3, फरीदाबाद में 8, फतेहाबाद में 7, गुरुग्राम में 5, हिसार में 10, झज्जर में 11, जींद में 11, कैथल में 13, करनाल में 14, कुरुक्षेत्र में 10, महेन्द्रगढ़ 5, नूह मेवात 5, पलवल 8, पंचकूला 5, पानीपत 13, रेवाड़ी 9, रोहतक 12, सिरसा 9, सोनीपत 13, यमुनानगर 8, सेंटर बनाये है।

यह भी पढ़ें  Political News: पार्टी मुख्यालय पर बैठक आज, 300 में 90 नाम होगें फाइनल, जानिए किन सीटो पर बना विवाद

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now