रेवाडी: सुनील चौहान। नशीला पदार्थ व अवैध शराब बेचने एक आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जा से कुल 122 ग्रांम गांजा, 05 ग्रांम स्मैक तथा 23 बोतल शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान रेवाडी के गांव बधराणा निवासी अजित उर्फ भल्ला के रुप मे हुई है। पुलिस को सुचना मिली की अजीत गांव में गान्जा, स्मैक बैगरा बेचने का धन्धा करता है। पुलिस टीम ने जब रैड मारी तो आरोपी भागने कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया तथा जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 122 ग्रांम गांजा तथा 05 ग्रांम स्मैक बरामद हुई । उसी दोरान उस शक्स से पुछताछ कि गई तो उसने अपने प्लाट मे रखी हुई 23 बोतल व 1 अध्धा अवैध शराब भी बरामद कराई । पुसिस ने एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपी अजित उर्फ भल्ला को काबू कर लिया है।