Kosli: कोरोना काल में कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव ने बेरली को दिया डिजीजन का तोहफा

बेरली गांव में बनेगा  सब डिजीजन,  नहीं रहेगी बिजली की किल्लत
कोसली: सुनील चौहान।
लंबे समय से बिजली की किल्लत की मार झेल रहे बेरली वासियों को कोरोना काल में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव तोहफा दिया हैं। विधायक के प्रयासों से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का बेरली में सब डिवीजन बनने जा रहा है। प्रदेश सरकार ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है। इस सब डिवीजन के निर्माण से बेरली व आसपास के करीब डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों को बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इससे पूर्व लक्ष्मण यादव नाहड़ में बिजली सब डिवीजन बनवा चुके हैं।

 

bijli board
विधायक बनने के बाद लक्ष्मण सिंह यादव कोसली हलके के विकास को नई दिशा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। बेरली क्षेत्र के लोगों की पावर सब डिवीजन निर्माण की मांग को उन्होंने सीएम मनोहर लाल के समक्ष प्रस्तुत किया था। अब सीएम की ओर से इसे मंजूरी प्रदान कर दी गई है। सब डिवीजन के निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों ने इसके लिए विधायक का आभार व्यक्त किया है।