हरियाणा: सुनील चौहान। कॉलेजों में प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए 13 सितंबर को जारी की संशोधित पहली मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आया है, उनके लिए फीस भरने की तिथि को बढ़ा दिया गया है।
हायर एजुकेशन की ओर से हरियाणा महिला पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा को देखते हुए यह तिथि बढ़ाई गई है। अब विद्यार्थी 20 सितंबर तक फीस जमा करा सकेंगे। इस तिथि के बाद वंचित रहने वाले विद्यार्थियों का नाम दूसरी लिस्ट में भी नाम नहीं आएगा। ऐसे विद्यार्थी केवल फिजिकल काउंसलिंग में ही भाग ले सकेंगे। इसमें भी जिस कॉलेज में सीटें रिक्त होगी, वहां पर उपस्थित होकर ही काउंसलिंग करानी पड़ेगी। फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से कॉलेजों में और साइबर कैफे पर भी फीस भरी जा रही है। हांलाकि ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों में कम ही विद्यार्थियों ने फीस जमा कराई है।
पहली मेरिट-13 सितंबर को जारी और 18 से बढ़ाकर 20 सितंबर को शाम 5 बजे तक फीस भर सकेंगे।
दूसरी मेरिट लिस्ट- 22 सितंबर को जारी होगी। पहले यह 21 सितंबर को जारी होनी थी। इसमें फीस भरने के लिए कितना दिन मिलेगा, यह स्पष्ट नहीं है। पहले वाले शेड्यूल में दूसरी मेरिट की फीस भरने का समय 21 से 25 सितंबर तक निर्धारित था। अब दूसरी लिस्ट के लिए नया शेड्यूल जारी हो सकता हैl