नारनौल: सुनील चौहान। कस्बा अटेली से सटे राजस्थान के गांव काठूवास में चारागाह भूमि में उद्यान विभाग द्वारा बनाए गए तालाब में गुरुवार को नहाने गए गांव के तीन में से दो युवक पानी में डूबने से मौत हो गई। इस दौरान तालाब के बाहर बैठे बालक ने अपने साथियों को बचाने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
इसके बाद उसने दौड़ कर गांव में पहुंच इसकी जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को दी। युवकों के डूबने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों/ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक कड़ी मशक्कत कर दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहरोड अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार गांव काठूवास निवासी १० वर्षीय गौरव, 17 वर्षीय मोहित व 20 वर्षीय हनीश गुरुवार को नहाने के लिए गांव की चारागाह भूमि पर बने तालाब पर गए थे। वहां पहुंचने पर गौरव तालाब के बाहर किनारे पर बैठ गया। जबकि मोहित व हनीश तालाब के एक कोने में किनारे पर नहाने के लिए पानी में उतर गए।
नहाते समय उनका पैर फिसलने से वे गहरे पानी में गिर गए। गौरव ने अपनी पेंट निकाल कर उसके सहारे उन्हें निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली और दोनों युवक पानी में डूब गए। सरपंच श्रीराम ने इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी तथा स्वयं परिजनों व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा तथा पानी में दोनों युवकों को खोजना शुरु किया।
तभी मांढण थाना प्रभारी मुकेश यादव व नीमराणा से तहसीलदार विक्रम सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा तालाब में दोनों युवकों को खोजने में ग्रामीणों की मदद में जुट गए। तहसीलदार व थाना प्रभारी ने जेसीबी से तालाब की दीवार को एक तरफ तोड़कर पानी को बाहर निकालने का कार्य शुरु किया।
करीब ढाई घंटे बाद तीन फीट पानी नीचे उतरने पर पानी में उतरे लोगों ने दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद थाना प्रभारी ने दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
नहर में डूबने से 35 वर्षीय शख्स की मौत:
दौगड़ा अहीर | नहर में डूबने से 35 वर्षीय सतीश पुत्र दुलीचंद की मौत हो गई। महेंद्रगढ़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव पाल निवासी सतीश सुबह करीब 10 बजे डेरोली समीप पंप हाउस के पास अपने साथियों के साथ नहा रहा था।
तभी अचानक वह नहर में गायब हो गया। उसके साथियों ने नहर अंदर उसे ढूंढने की कोशिश की, परंतु वह नहीं मिला। उसी समय सीहमा के ग्रामीणों को यह सूचना मिली कि नहर में कोई डूब गया है। उसी वक्त ग्रामीण वहां पहुंचे परंतु उसे ढूंढ नहीं पाए। पुलिस स्टेशन इंचार्ज धर्मबीर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया।