धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे पर बेस्टैक् माल के निकट स्कारपियों की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला पति हीरो कर्मी घायल हो गया। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में झज्जर जिले के गांव लाडपुर निवासी जसबीर ने बताया वह हीरो मोर्टो कोप में कार्यरत है तथा आजाद नगर धारूहेडा में रहा रहा है। वह अपनी पत्नी प्रमिला के साथ स्कूटी से बिलासपुर से धारूहेडा की ओर आ रहा था कि पीछे से स्कारपियों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनो सडक पर गिर गए। उसकी पत्नी हाईवे पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई । उसे पहले धारूहेडा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन हालत ज्यादा बिगडने पर उसे रेवाडी रैफर कर दिया गया। जहा पर उसकी पत्नी ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है। पुलिस ने स्कारपियों चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जां शुरू कर दी है।
ट्राले की टक्कर से कार पलटी, दो बहने घायल
धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर कसौला चौक पर एक ट्राले की चपेट मे आने से कार सडक पर पलट गई तथा कार मे सवार दोनो बहने घायल हो गई। थाना कसौला पुलिस के अनुसार बहरोड की रीको कालोनी निवासी प्रमिला यादव ने बताया कि वह अपनी बहन गुरुग्राम निवासी नताशा के साथ गुरुग्राम से बहरोड की ओर जा रही थी कि कसौला चौक पर तेजी गति से आ रह एक ट्राले ने उसकी कार का टक्कर मार दी, जिससे कार सडक पर पलट गई तथा कार पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनो बहने घायल हो गई। पुलिस ने घायलो के बयान पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।
हाईवे पर हादसा: स्कारकियों की टक्कर से महिला की मौत
By P Chauhan
On: September 9, 2021 1:12 AM














