धारूहेडा: सुनील चौहान। नंदरामपुर बास स्थित नोबेल देव वमा विद्यालय में जनमाष्टी पर्व हषोंल्लास से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने मटकी सजाओ, मुरली सजाओ, राधा कृष्ण की झांकिया प्रस्तुत की गई। स्कूल संचालक कुशलपाल ने बताया कि स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कान्या, भूमि, परीक्षित, लक्षिता, सनाईका, मानवी, जय भूमिका व हर्षितान ने मन मोहक प्रसतुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मटकी फोड कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रार्चााय डा पूनम ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का सम्मानित किया तथा पर्व की शुभकामंनाए दी।