हरियाणा न्यूज: लंबे समय के बाद खुले स्कूल, स्कूलों में लौटी रौनक

हरियाणा:  लंबे समय के बाद शुक्रवार से कक्षा नौ से बाहरवी तक के स्कूल खुल गए। पहले दिन स्कूलों में रौनक देखने को मिली। सड़कें भी विद्यार्थियों की चहल-पहल से गुलजार हो गई थीं। शिक्षक भी विद्यार्थियों के स्वागत के लिए स्कूल गेट के बाहर खड़े मिले। शिक्षकों का कहना था कि बिना विद्यार्थियों के कैसा स्कूल, सही मायने में अब स्कूल खुल रहे हैं।

​स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन 20 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। विद्यार्थियों की उपस्थिति आनलाइन दर्ज की गई है। जिला एवं खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी स्कूलों में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर व्यवस्था उचित मिली। विद्यार्थियों को सम विषम रोल नंबर के मुताबिक बुलाया गया है।

समय से पहले पहुंच गए थे विद्यार्थी: लंबे समय के बाद पहले दिन स्कूल जाने का उत्साह विद्यार्थियों में देखते ही बन रहा था। उत्साहित विद्यार्थी सुबह आठ बजे से पहले ही स्कूलों के बाहर पहुंच गए थे। स्कूल का समय सुबह साढ़े आठ बजे का था, लेकिन उत्साहित विद्यार्थी गेट के बाहर सुबह आठ बजे ही पहुंच गए थे। उनके खिलखिलाते चेहरे देखकर शिक्षक व अन्य स्टाफ भी खुश थे।

महामारी से बचाव को लेकर बरती गई सावधानी: स्कूलों में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सावधानी बरती गई। बिना मास्क व थर्मल स्कैनिग के किसी विद्यार्थी व स्टाफ को प्रवेश नहीं दिया गया। इसके अलावा शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। कक्षाओं में विद्यार्थियों को दो गज की दूरी पर बैठाया गया था। सभी विद्यार्थियों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि वह अपने साथ सभी जरूरत की चीजें लेकर आएं। प्रवेश व निकासी अलग-अलग गेट से की गई ताकि स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी निर्देशों का पालन ठीक से किया जा सके।
लिखित अनुमति के बाद मिला प्रवेश: स्कूलों में अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। लगभग सभी विद्यार्थी अपने साथ अभिभावक अनुमति पत्र लेकर आए थे। इस बार अधिकतर अभिभावकों ने स्वयं लिखकर एक दिन पहले ही वाट्सएप ग्रुप में व ई-मेल के जरिए शिक्षकों को अनुमति पत्र भेज दिया था।