हरियाणा का खाद पहुंच रहा राजस्थान, गुस्साए लोगो ने लगाया जाम

नारनौल / रेवाडीः सुनील चौहान। हरियाणा में डीएपी खाद को लेकर बड़ा संकट बना हुआ है। दक्षिणी हरियाणा के 2 जिलों रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ में डीएपी खाद को लेकर हर दिन हंगामा हो रहा है। शनिवार को रेवाड़ी के बावल एरिया में गांव नांगल तेजू के पास किसानों ने जाम लगा दिया। किसानों ने डीएपी खाद कालाबाजारी करके राजस्थान भेजने का आरोप लगाया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे बाद किसानों को समझाकर जाम खुलवाया। वहीं दूसरी तरफ नारनौल में पुलिस के कड़े पहरे के बीच खाद का वितरण हो रहा है।

दरअसल, बावल एरिया के किसानों ने शनिवार को नांगल-तेजू के पास झाबुआ रोड पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। किसान पूरे-पूरे दिन लाइनों में खड़े रहते हैं। खाद केन्द्र पर सिर्फ आधार कार्ड लेकर रजिस्ट्रेशन तो कर देते है, लेकिन उन्हें खाद नहीं दिया जाता। किसानों का आरोप है कि यहां के किसानों का खाद कालाबाजारी करके राजस्थान भेजा जा रहा है। जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा।

नारनौल में भी हालात खराब

खाद की कमी के चलते नारनौल व महेन्द्रगढ़ में भी हालात खराब हैं। एक दिन पहले ही नांगल चौधरी में खाद की किल्लत को लेकर जाम लगा रहे लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव कर दिया था। इतना ही नहीं खाद को लेकर ऐसी मारामारी मची कि पुलिस को कंट्रोल करने के लिए खाद पुलिस थाना और पुलिस लाइन में रजिस्ट्रेशन के बाद बांटनी पड़ी। साथ ही कुछ दिन पहले अटेली की अनाज मंडी में खाद की लूट का मामला भी सामने आया था। इतना कुछ होने के बाद भी अभी तक सरकार गहरी नींद में है।