हम दिन में ब्लास्ट करेंगे छापर गांव में, धमकी देने वाला चढा पुलिस के हत्थे, जानिए कौन है वह शातिर

भिवाडी/ धारूहेडा: सुनील चौहान। मनी ट्रांसफर व सिम बेचने का काम करने वाले दुकानदार के पास काम करने वाले 20 साल के युवक ने पुलिस को ही धमकी दे दी। बोला अगले 10 दिन में छापर गांव में दुकानों पर बम ब्लास्ट कर देंगे। हो सके तो बचा लेना। टाइम शुरू होता है। हम पीछे से नहीं चेता कर ही वारदात करते हैं। इसके बाद यह धमकी भरा मैसेज पुलिस अधिकारियों को भी भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने महज 2 घंटे में ही भिवाड़ी के टपूकड़ा के छापर गांव के मोहम्मद उर्फ मोहम्मद कैप पुत्र सौराब को गिरफ्तार कर लिया। जिसके मोबाइल में धमकी वाले मैसेज के स्क्रीन शॉट्स भी मिले हैं। मोबाइल में दो सिम मिली। उसी में से एक सिम से बम ब्लास्ट करने की धमकी का मैसेज भेजा गया था।

मकसद बम ब्लास्ट करना नही, हेराफेरी बचाना:
असल में मोहम्मद कैफ छापर में ही मनी ट्रांसफर करने वाली दुकान में काम करता है। दुकान मालिक जफरुद्दीन है। जो दो दिन बाहर गया था। इस बीच मनी ट्रांसफर व सिम बेचने सहित अन्य पूरा काम मोहम्मद ने किया। जिसने इस अवधि में कुछ पैसे तो कुछ सिम की हेराफेरी की। उसे पता था कि दो दिन बाद मालिक आए। उसे हिसाब देना है। इस हेराफेरी को बचाने के लिए उसने पुलिस को बम ब्लास्ट की धमकी दे दी कि छापर में दुकानों के ऊपर बम ब्लास्ट किया जाएगा। ताकि पुलिस जांच में लग आए। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जाएंगे। इस बीच मालिक भी दूसरे काम में लग जाएगा। उससे पूरा हिसाब नहीं लिया जा सकेगा।

हिसाब किताब की डायरी चुरा ली:
हिसाब किताब की डायरी भी चुरा ले गया था। बम ब्लास्ट करने की धमकी देने के पीछे यही मकसद था कि पुलिस जांच में लग जाएगी। इस बीच सीसीटीवी के बैकअप का समय निकल जाएगा। इसके बाद जांच होगी तो पता नहीं चल सकेगा। लेकिन पुलिस ने नम्बरों के आधार पर धमकी देने वाले को गिरफ्त में लिया। इसके बाद उसने सब उगल दिया। अभी पुलिस मामले की जांच में लगी है।