हथियार के बल पर मोबाइल फोन छीनने का प्रयास करने के मामले में एक उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

धारूहेड़ा : थाना धारूहेड़ा पुलिस ने 2017 के हथियार के बल पर मोबाइल फोन छीनने का प्रयास करने के मामले में उद्घोषित अपराधी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए उद्घोषित अपराधी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव करंडा निवासी सतवीर के रूप में हुई है। जाँचकर्ता ने बतलाया कि उक्त उद्घोषित अपराधी 2017 में हथियार की नोक पर मोबाइल फोन छीनने के मामले में फरार होने के कारण अदालत से उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। उक्त अपराधी एक अन्य मामले में जेल में बंद था। जिसे अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।