रेवाडी: सुनील चौहान। स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय राव तुलाराम स्टेडियम में बडे ही हर्षोल्लास व देशभक्ति-भाव से मनाया जाएगा, जिसके लिए जिला के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों की रिहर्सल राव तुलाराम स्टेडिमय में की जा रही है, जिसमें विभिन्न प्रकार के पीटी शो, योगा, डंबल शो व अन्य कार्यक्रमों का जमकर पूर्वाभ्यास किया गया।
सीटीएम रोहित कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की जाएगी तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने लायक होगी, जिसके लिए टीम इंचार्ज व बच्चें जी-जान से पूर्वाभ्यास में जुटे हुए हैं। उनका एक ही मकसद है कि समारोह में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। सभी कार्यक्रमों की फुल ड्रैस रिहर्सल 13 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।