रेवाडी: शहर थाना पुलिस ने स्कूटी चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अलवर जिले के खैरथल निवासी मोहन के रूप
में हुई है। रामगली बारा हजारी निवासी सुरेश ने पुलिस को दी
शिकायत बताया कि 15 अगस्त को वह स्काई वर्ल्ड स्कूल के पास अपनी स्कूटी खड़ी
करके अपने खेत देखने गया था। वापिस आने पर देखा तो मेरी स्कूटी वहां नहीं
मिली। पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके आरोपी की
तलाश शुरू की। पुलिस ने में मामले में आरोपी मोहन को गिरफ्तार करके चोरी
की गई स्कूटी बरामद कर ली।
स्कूटी चोर काबू, चोरी की गई स्कूटी बरामद
By P Chauhan
On: December 15, 2021 12:38 PM















