रेवाडी: सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला के कार्यालय सैक्टर एक पर प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना में जिले में कार्यरत सोशल वर्करों को कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया।
सतीश खोला ने बताया कि प्रथम चरण में जिले में 10881 परिवार दूसरे चरण में 26067 परिवार व तीसरे चरण में 21557 परिवार चिन्हित हुए है जिनकी आमदनी एक लाख रुपए वार्षिक से कम है जिसमें अभी तक 45676 परिवारों का सत्यापन सम्बंधित गांव व मौहल्ले के सोशल वर्करों द्वारा पूर्ण हो गया है बाकी की समीक्षा की गई है जो 31 दिसंबर तक सभी का सत्यापन कार्य पूरा हो जाएगा ।
इस सत्यापन कार्यक्रम में जिले के सभी 781 बूथों पर 979 सोशल वर्कर काम कर रहे हैं प्रत्येक बूथ पर प्रसाशन की तरफ से एक टीम लीडर, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक स्थानीय सोशल वर्कर ,एक वॉलिंटियर व एक स्थानीय विद्यार्थी शामिल है जो घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं सत्यापन कार्य पूर्ण होते ही लाभार्थियों को जल्द लाभ दिया जाएगा।
ये रहे मौजूद: सीताराम टी.पी. स्कीम, शकुंतला संगवाडी़, रामा देवी सुभाष नगर, सुंदरलाल मुल्लयानवाडा़, नीलम राजीव नगर, सुनीता राजीव नगर, गुलजारीलाल जैलदार की बिल्डिंग, सुरेश कुमार विकास नगर, हिमांशी किशनगढ़,भतेरी देवी किशनगढ़, दीपिका खोड, पुष्पा खोड, अशोक कुमार गुज्जरवाड़ा, ज्ञानचंद कुतुबपुर, गिरिराज गुजरीवास, जगदीश चिमनावास, रेखा देवी खरखड़ा, संदीप कुतुबपुर, अमरनाथ मुल्लयानवाड़ा, आनंद कुमार गोकलगढ़, मुकेश मूल्यानवाड़ा, आशा पाडला, सतीश किशनगढ़, गंगाराम राजीव नगर, अमर सिंह राजीव नगर, रमेश कुमार कुतुबपुर, नीलम धारूहेड़ा, कमलेश मुक्तिवाड़ा, प्रदीप कुमार मुक्तिवाड़ा, बाला मुक्तिवाड़ा, लीला राजीव नगर, भारती राजीव नगर, अनिल बालियर खुर्द, संदीप नई बस्ती, रविंद्र सुभाष नगर, रजनी नई आबादी, ममता नई आबादी, सरोज विकास नगर, रोशनी उत्तम नगर, मनजीत कौर राजीव नगर, ममता राजीव नगर, लालचंद रेवाड़ी, पूनम रेवाड़ी, निशा रेवाड़ी, सुनीता राजीव नगर, गुड्डी मूल्यानवाड़ा, ताराचंद लिसाना, रमेश राजीव नगर, दीपक माता चौक, मंजू मुंदी समेत दर्जनों लोगों ने भाग लिया।