सोमवार को जिला में मनाया जाएगा ड्राई-डे, जानिए आखिर क्या है ड्राई डे ?

कूलर, गमले, टूटे बर्तनों, टायरों में कई दिनों से पानी पड़ा मिला तो होगा चालान
रेवाड़ी: सुनील चौहान। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि बदलते मौसम व डेंगू, मलेरिया के प्रभाव की रोकथाम के लिए सोमवार को जिला में ड्राई डे मनाया जाएगा। डीसी यशेन्द्र सिंह ने जिला के नागरिकों से आह्वïान करते हुए कहा कि वे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा एक जगह पर पानी को इक्_ा न होने दें। उन्होंने कहा कि घरों में कूलर, गमले, टूटे बर्तनों में पानी एकत्रित ना होने दें। उन्होंने कहा कि इस मौसम में शरीर को पूरी तरह ढककर रखें। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में मच्छर जनित बीमारी मलेरिया व डेंगू जैसी बिमारी फैलने का खतरा अधिक होता है।
उन्होंने कहा कि मलेरिया व डेंगू का मौसम चल रहा है, उन्होंने कहा कि मच्छर ठहरे (एकत्रित) हुए पानी मे अंडे देते हैं, जिससे मलेरिया व डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की बढ़ोतरी तेजी से होती है। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने कहा कि जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जा रही है ताकि मच्छर न पनपने पाएं।
बाक्स:
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में फोगिंग के कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए है साथ ही स्कूलों में बच्चों डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए है, ताकि बच्चों को स्कूलों में इस बारे जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्षों को डेंगू रोधी अभियान में हिस्सा लेने के निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि मच्छर पनपने न पाएं।