सेवानिवृत कैप्टेन से एक करोड की धोखाधडी: पत्नी ने लगाया तीन लोगों पर धोखाधडी का आरोप

रेवाड़ी: सुनील चौहान। सेवानिवृत कैप्टन की पत्नी ने रेवाड़ी की दो महिलाओं समेत तीन लोगों पर ब्लैकमेल करके उसके पति के खाते से एक करोड रूपए अपने अपने खाते में ट्रांसफर कराने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी शिकायत में महेन्द्रगढ़ के गांव छितरोली निवासी संगीता देवी ने बताया कि उनके पति रामपाल सिंह भारतीय सेना में कैप्टन के पद से 31 मई 2021 को रिटायर हुए थे। उनके रेवाड़ी की एसबीआई शाखा में और कनीना की पीएनबी की शाखा में एक अकाउंट है। सेवानिवृति के बाद उनके पति को जितने भी रुपए मिले थे, उन्होंने बैंक खाते में रखे हुए हैं। संगीता का आरोप है कि उनके पति रामपाल को राजू और उसकी पत्नी सुषमा व एक अन्य महिला आशा ने ब्लैकमेल किया और बारी-बारी उनके खाते से 1 करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
जांच के बाद होगा खुलासा: जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृश्यता मे पैसे उधार दिए हुए हैं। रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी ने ठगी करने का आरोप लगाया है। रिटायर्ड कैप्टन ने मेरठ में पोस्टिंग के दौरान यह रकम ट्रांसफर की थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा।