Dharuhera: सेक्टर चार मैन गेट पर बनेगा रैंप, राजस्थान से आ रहे दूषित पानी से मिलेगी राहत

धारूहेडा: सुनील चौहान। आये दिन राजस्थान से आ रहे दूषित पानी के सेक्टर में प्रवेश से अब राहत मिल सकेगी। नपा की ओर से सेक्टर चार के मैन गेट के पास करीब एक फुट का रैंप बनाया जा रहा है ताकि पानी सेंक्टर के मैन गेट से अंदर नहीं घुसे। वार्ड तीन की पार्षद सरोज बाला, वार्ड दो की पार्षद कमलेश देवी, पार्षद अजय जांगडा, पार्षद राजकुमार, पार्षद कृष्ण यादव, पूजा देवी, मनीषा सैनी, पुष्पा सैनी, त्रिलोक धारीवाल, राकेश सैनी, प्रवीण सोनी, विकास कुमार व डीके शर्मा ने बताया कि थोडी सी बारिश होते ही नाले व बारिश् का पानी सेक्टर चार में अंदर आ जाता था। नपा प्रशासन की ओर बार बार मांग की जा रही थी मैन गेट के पास कोई रैंप बनाया जाए ताकि पानी सेक्टर चार में प्रवेश नहीं करे। सेक्टरवासियों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए नपा की ओर से सेक्टर चार के मैन गेट के पास रैंप बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
बनाया जाएगा रैंप: सेक्टर चार गेट के पास करीब एक फीट का रैंप बनाया जाएगा ताकि गेंट से पानी अंदर नहीं घुसे । कार्य शुरू कर दिया गया है। सेक्टरवासियों व वार्ड पार्षदो की ओर से बार बार गेट के पास रैंप बनाने की मांग की जा रही थी। इसी के चलते यह कार्य किया जा रहा है।
अनिल कुमार, सचिव, धारूहेडा