रेवाडी: भाड़ावास गांव में दो साल से बंद एक मकान में चोरों ने सेंध लगा दी। चोरों ने मकान के अंदर से नकदी, जेवरात और सिलेंडर तक चोरी कर लिए। भाड़ावास निवासी इंदरा यादव ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि वे अपने पति यशोधर यादव के साथ मकान बंद कर अपने बेटे के पास रहने के लिए पुणे चले गए थे। हमारा मकान करीब 2 वर्ष से बन्द था। सोमवार को ही वे लोग पुणे से गांव लौटे। यहां मकान का ताला खोलकर देखा तो अन्दर के कमरों का ताला टूटा हुआ मिला। जीने की कुंडी भी टूटी हुई थी तथा कमरों में सामान बिखरा पड़ा था सारे बक्से व अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी से एक सोने का बिस्कुट, 2 सोने के नेकलेस, एक सोने की चेन, पैंडल, चार सोने की चूड़ियां व 2 कड़े, एक नग, एक जोड़ी झुमकी, 7 जोडी टोपस सोना व एक जोड़ी टोपस हीरा, 5 अंगूठी, 7 जोड़ी पाजेब, 25 चांदी के सिक्के, एक चांदी की ट्रे व 3 चांदी के गिलास व अन्य जेवरात सहित 50 हजार रुपए की नकदी तथा 2 गैस सिलेंडर गायब मिले। शिकायत के आधार पर भाड़ावास गांव चौकी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।