सुशासन सप्ताह शुरू : सुशासन कैंप बावल में 20 को

– ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत अधिकारी स्वयं पहुंचेंगे आमजन तक
रेवाड़ी: आमजन से जुड़ी सरकारी योजनाओं के प्रभावी रूप से क्रियांवयन व लोगों को लाभांवित करने के उद्देश्य से सोमवार से रेवाड़ी जिला में सुशासन सप्ताह का आगाज बावल क्षेत्र से हो रहा है। यह जानकारी डीसी यशेंद्र सिंह ने दी। डीसी ने बताया कि केन्द्र व हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उनके घर द्वार के नजदीक देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आगामी 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुड गवर्नेंस वीक के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर’ मुहिम में भागीदार बनते हुए जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित कर रहा है। सुशासन सप्ताह के प्रथम दिन 20 दिसंबर, सोमवार को एसडीएम कार्यालय बावल में सुशासन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

अमृत कला टिकानियां बनी महिला कांग्रेस रेवाडी अध्यक्ष


डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत जिला प्रशासन के अधिकारी स्वयं आमजन तक जागरूकता कैंप के माध्यम से पहुंचेंगे और उनकी शिकायतों को सुनकर उनका निवारण किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में आमजन की शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई करके मौके पर ही उनका निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे कैंप में उपस्थित होकर आमजन को बेहतरीन सेवाएं मुहैया करवाएं और उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे सुशासन सप्ताह के तहत सीएम विंडो, सीपी ग्राम पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शत प्रतिशत समाधान करना सुनिश्चित करें।

अग्रवाल वैश्य समाज की सभा 26 को फरीदाबाद में


सुशासन कैंप के नोडल अधिकारी व ऑवरऑल इंचार्ज नियुक्त :
डीसी यशेंद्र सिंह ने सुशासन कैंप में आमजन की शिकायतों का शत प्रतिशत समाधान करने व उन्हें जनकल्याणकारी सेवाएं अविलंब सुनिश्चित करने के लिए तहसीलदार रेवाड़ी कोसली, बावल, नायब तहसीलदार धारूहेड़ा, डहीना व मनेठी को नोडल अधिकारी तथा एडीसी रेवाड़ी, सीईओ जिला परिषद रेवाड़ी, एसडीएम रेवाड़ी, कोसली व बावल तथा सीटीएम रेवाड़ी को संबंधित कैंप का ऑवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया है।