सुनहरा मौका भर्ती: सोशल इकोनॉमिक के अंक लिए शपथ पत्र 31 तक, झूठा मिला तो होगी कार्रवाई

हरियाणा: हरियाणा में पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में सोशल इकोनॉमिक आधार पर झूठे दावे करके पांच अंक लेने वालों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक ओर सुनहरा मौका दिया है। वे अपने डाक्यूमेंट 31 दिसंबर तक पंचकूला परेड ग्राउंड में जमा करवा सकते हैं। अन्यथा वे अपने दावे इस समय के दौरान वापस ले लें। नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Loot at hiway: दिनदहाडे चाकू की नौक पर अपहरण: धारूहेडा में हाईवे पर फ्लिपकार्ट कंपनी के प्लानिंग हेड को लूटा

क्या है इकोनॉमिक आधार के नियम:
उम्मीदवार के परिवार, माता-पिता, पत्नी, भाई और बेटा किसी बोर्ड, विभाग, कॉरपोरेशन, सरकारी कंपनी, कमीशन, दूसरे राज्य या भारत सरकार में काम न करता हो। वह पांच अंक लेने का हकदार नहीं है। उम्मीदवार का परिवार यदि सरकारी नौकरी में है और उसका परिवार पहचान पत्र, फैमिली आईडी या राशन कार्ड अलग भी हो, तब भी वह इसके योग्य नहीं है।

कोरोनारोधी डोज नहीं तो कार्यालयों में एंट्री नहीं

50 ने किए थे दावे:
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने करीब 400 सब इंस्पेक्टर व 65 महिला सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन मांगे थे। सामाजिक आर्थिक आधार पर पांच अंक के लिए करीब 360 उम्मीदवारों ने शपथ पत्र दिए थे कि उनके परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है। आयोग ने जब इसकी जांच करवाई तो करीब 50 चयनित उम्मीदवार ऐसे मिले, जिनके दावे झूठे थे। आयोग ने इन्हें भर्ती प्रकिया से बाहर कर दिया।

BJP MLA Car Caught Fire : भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज की कार के तोडे शीशे, फिर लगाई आग