सवा साल बाद हुआ सरपंच सुमन की शिकायत पर मामला दर्ज
धारूहेडा: सुनील चौहान। सीएम विडो पर शिकायत करने को लेकर फर्जीवाडा भी धडल्ले से हो रहा है। संरपच की शिकायत पर मोबाइल नंबर व ईमेल के आधार पर इनफोरमैशन टैक्नोलोजी एक्ट 2008 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला शिकायत के सवा साल बाद दर्ज हुआ है।
थाना धारूहेडा पुलिस को दी श्किायत में गांव रसगण के निवर्तमान सरपंच सुमन यादव ने बताया कि मई 2020 में उसके पास सीएम विडो से एक लेटर आया था कि आपने मई माह में गांव में राशन वितरण नहीं होने की शिकायत दी थी। सरपंच की ओर से ऐसे कोई शिकायत नही दी गई थी। सरपंच ने थाने में शिकायत दी थी कि उसके नाम व मोबाइल नंबर लिखकर उसके नाम से शिकायत सीमए विडो पर भेजी जा रही है। उसकों बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
सवा साल बाद हुआ मामला: सवा साल बाद पुलिस ने सरपंच के नाम व मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए शिकायत करने वाला आरोपित कोई आरे नहीं बल्कि एक महिला है। सरपंच ने बताया कि यह शिकायत उसे बदनाम करने के लिए करवाई गई है।
सीएम विडों पर सरपंच के नाम से करती थी शिकायत, जानिए कौन वह महिला ?
By P Chauhan
On: August 21, 2021 10:48 AM
















