हरियाणा: रिमझीम बारिश के मौसम बुधवार को मुख्यमंत्री (CM) मनोहर लाल रेवाड़ी और नारनौल में BJP कार्यकर्तओं की मीटिंग लेने पहुंचे। नारनौल से दोपहर बाद रेवाड़ी पहुंचे CM ने कहा कि उनकी सरकार ने किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रव करने वालों के प्रति शुरू में नरमी बरती थी लेकिन अब ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। CM ने कहा कि इस आंदोलन की आड़ में कुछ राजनीतिक ताकतें काम कर रही हैं। इससे पहले नारनौल में भाजपा वर्करों की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का दर्द समझा है। आज देश में हरियाणा ही इकलौता ऐसा प्रदेश है, जहां 9 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर हो रही है। रेवाडी के विकास के लिए 250 करोड रूपए मंजूर किए गए है।
नारनौल में युवक ने लगाए नारे, पुलिसवालों के हाथ-पांव फूले
कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए नारनौल और रेवाड़ी में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मीटिंग हॉल में भी एक-एक व्यक्ति की आईडी चेक करने और पूरी सुरक्षा जांच के बाद एंट्री दी गई। इसके बावजूद नारनौल के कार्यक्रम में एक युवक ने मीटिंग शुरू होते ही सीएम के सामने कृषि कानूनों के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। ये देखकर मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। हरकत में आए पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही युवक का मुंह बंद कर दिया और उसे खींचकर हॉल से बाहर ले गए। इस दौरान कुछ भाजपा वर्करों ने युवक को थप्पड़ भी मारे। युवक का नाम रंगलाल है और वह नांगल चौधरी का रहने वाला है। 25 साल के रंगलाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
एम्स की जमीन का किया निरीक्षण
नारनौल के कोरियावास में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद रेवाड़ी आते समय सीएम मनोहर लाल ने रेवाड़ी के माजरा गांव में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की जमीन का निरीक्षण भी किया। CM ने कहा कि माजरा गांव में एम्स के लिए ली गई जमीन को लेकर कुछ किसानों के छोटे-छोटे मुद्दे हैं जिनका हल जल्दी ही कर दिया जाएगा ताकि एम्स का काम शुरू करवाया जा सके।
कांग्रेसी विधायक मिले सीएम से
रेवाड़ी में दिल्ली रोड स्थित केएलपी कॉलेज के ऑडिटोरियम में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गई थी। CM मनोहर लाल के पहुंचने से 5 मिनट पहले रेवाड़ी के कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव वहां पहुंच गए। कांग्रेस विधायक को देखकर एक बार तो वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस अफसरों की हवाइयां उड़ गई क्योंकि उन्हें लगा कि विधायक के समर्थक CM का विरोध कर सकते हैं। हालांकि बाद में जब विधायक चिरंजीव राव ने भरोसा दिलाया कि वह किसी तरह का विरोध करने नहीं आए हैं तो उन्हें CM से मिलने का समय दे दिया गया। सीएम से मुलाकात में कांग्रेस विधायक ने धारूहेड़ा में राजस्थान के रास्ते आ रहे कैमिकलयुक्त पानी की रोकथाम की मांग रखी। सीएम ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को आदेश दे दिए कि राजस्थान से कैमिकलयुक्त पानी की एक बूंद भी धारूहेड़ा में नहीं आने दी जाए।
रेवाड़ी में मीडिया को एंट्री नहीं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
किसान आंदोलन के बीच रेवाड़ी और नारनौल में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखे जाने और उसमें CM के आने के चलते दोनों जिलों में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। रेवाड़ी में तो भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग में मीडियाकर्मियों को भी एंट्री नहीं दी गई। मीटिंग के बाद CM मनोहर लाल ने मीडिया से बात की।
ढोसी की पहाड़ी के निरीक्षण का प्रोग्राम कैंसल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार सुबह ही गुरुग्राम से नारनौल आए थे। यहां उन्होंने ढोसी की पहाड़ियों का निरीक्षण करना था, लेकिन बारिश होने के कारण यह प्रोग्राम कैंसिल हो गया। इसलिए मुख्यमंत्री कोरियावास में बन रहे कॉलेज का निरीक्षण करने चले गए। उनके साथ राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, नांगल चौधरी से विधायक अभय सिंह यादव, अटेली से विधायक सीताराम भी नजर आए।