सागर हत्याकांड: पंजाब के पहलवान के नाम की सिम चला रहा था सुशील, अब बठिंडा पहुंची पुलिस

ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर एक लाख का पुलिस ने रखा  इनाम 

दिल्ली: सुनील चौहान। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात पहलवानों के बीच हाथापाई के बाद जूनियर नेशनल चैंपियन पहलवान सागर की मौत हो गई थी। इस विवाद में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का नाम सामने आ रहा है। वारदात के बाद से सुशील कुमार फरार है। उसकी तलाश में दिल्ली और हरियाणा पुलिस लगातार छापे मार रही है। अब जांच की कड़ियां पंजाब से भी जुड़ गई हैं। दरअसल, सागर पहलवान हत्या मामले में दिल्ली पुलिस के लिए वांटेड पहलवान सुशील कुमार के पास जो मोबाइल है, वह बठिंडा निवासी सुखबीर सिंह उर्फ काला पहलवान के नाम पर है। थाना सदर के सब इंस्पेक्टर बेअंत सिंह ने यह जानकारी दी। सुखबीर सिंह सुशील कुमार का साथी रह चुका है। ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। हरियाणा पुलिस भी उसकी तलाश में जुटी हुई है। सुशील की पहले उत्तराखंड के साथ हरियाणा में लोकेशन मिल चुकी है। उसकी सोनीपत में पुरानी पहचान है। इसलिए पुलिस को उसके ठिकानों का पता करके नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
छत्रसाल स्टेडियम मर्डर में वॉन्टेड पहलवान सुशील कुमार अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं। सूत्रों का दावा है कि अगर यहां से भी राहत नहीं मिली, तो फिर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रेसलर सरेंडर कर देंगे। सुप्रीम कोर्ट जाने के चांस बहुत कम हैं। स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस की टीमें सुशील के करीबियों के टच में हैं। देखना ये है कि सुशील अदालत में आत्मसमर्पण करते हैं या फिर पुलिस के सामने पेश होंगे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हत्याकांड के दौरान कुख्यात गैंगस्टर्स का नाम सामने आने से कस्टडी में सुशील की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने पड़ेंगे। रिमांड के दौरान इधर-उधर ले जाने और न्यायिक हिरासत में जेल जाने पर भी सुरक्षा में मामूली चूक भारी पड़ सकती है। लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से जुड़ा हिस्ट्रीशीटर जयभगवान उर्फ सोनू महाल छत्रसाल हत्याकांड के दौरान जख्मी हुआ था। दिल्ली-हरियाणा में उस पर हत्या, जबरन वसूली, डकैती, लूट और हत्या के प्रयास समेत कई केस हैं। वह गैंगस्टर्स संदीप उर्फ काला जठेड़ी का खास है।

सुशील कुमार को अब भगोड़ा घोषित कर सकती है पुलिस:
यह गैंग काफी खूंखार है। भोंडसी जेल से कैदियों को गुड़गांव ले जा रही वैन पर मार्च 2012 में झज्जर में हमला हुआ था। करीब 15 हथियारबंद बदमाशों में काला जठेड़ी के साथ सोनू भी था। तीन कैदियों की हत्या हुई थी। जीटीबी अस्पताल से 25 मार्च 2021 को जितेंद्र मान उर्फ गोगी गैंग के करीबी गैंगस्टर कुलदीप मान उर्फ फज्जा को पुलिस कस्टडी से फरार करवाने में भी जठेड़ी गैंग का हाथ था। तफ्तीश में पता चला था कि काला जठेड़ी ने फज्जा से जेल में फोन पर बात कर साजिश रची थी। स्पेशल सेल ने फज्जा को रोहिणी के एक अपार्टमेंट में मार गिराया था।

मेरठ टोल पर CCTV में कैद:
छत्रसाल स्टेडियम में 4-5 मई की दरम्यान हुई हिंसा में ग्रीको रोमन रेसलर, सागर की मौत के बाद से सुशील कुमार फरार हैं। एक विडियो फुटेज सामने आई है, जो मेरठ टोल प्लाजा की बताई जा रही है। सुशील कार की फ्रंट सीट पर बैठे हैं, जबकि एक लंबा तगड़ा शख्स कार चला रहा है। फुटेज को 6 मई का बताया जा रहा है। पुलिस को युवक और कार की तलाश है। सूत्रों के मुताबिक, सुशील, हरिद्वार स्थित एक बाबा से मदद मांगने गए थे। अब वह दिल्ली-एनसीआर में लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं।

सिर फटने से हुई थी सागर की मौत:
पहलवान सागर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक, सागर की मौत सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार से हुई है। किसी लोहे की रॉड या लकड़ी के डंडे से बहुत तेजी से मारे जाने से सागर के सिर पर गंभीर चोट थी। सिर फटने से काफी मात्रा में खून बह गया। अस्पताल पहुंचने तक हालत बिगड़ चुकी थी। सागर के शरीर में कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। तफ्तीश में सामने आया था कि सागर की फावड़े के हत्थे से पिटाई की गई थी। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई थी।