मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

साइबर क्राइम: हरियाणा, राजस्थान व एमपी में मोबाइल टावर लगाने लाखों रूपए ठगने वाले गिरोह का सरगना रिमांड पर

On: August 27, 2021 1:41 PM
Follow Us:

हाईलाईट:
कुल 80 हजार 500 रूपए, 7 मोबाइल फोन, 11 फर्जी सिमकार्ड, 2 एटीएम बरामद                                         हरियाणा, पंजाब मध्यप्रदेश में भी साईबर धोखाधड़ी की वारदात में था शामिल
हरियाणा: सुनील चौहान। थाना साईबर क्राइम दक्षिणी मंडल रेवाड़ी पुलिस ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करके पैसे ऐठने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 80 हजार 500 रूपए, 7 मोबाइल फोन, 11 फर्जी सिमकार्ड, 2 एटीएम बरामद किये है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के पोंटासाहिब निवासी धीरज के रूप में हुई है। आज पुलिस लाइन स्थित थाना साईबर क्राइम दक्षिणी मंडल रेवाड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता में साईबर थाना प्रबंधक निरीक्षक ऋषिकांत ने उक्त वारदात का खुलासा करते हुए बतलाया कि बीते मंगलवार को शिकायतकर्ता बलजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी गाँव रोझुवास ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मेरे पास एक कॉल आया था। जिसमे उसने अपना नाम निखिल कुमार बताया और कहा कि मैं जियो कम्पनी से हूं।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा के 5 जिलों की 17 मंडियों में सूरजमुखी की खरीद हुई आरम्भ

PS Saibar crime accuse dheerajउसने मुझे मोबाइल टावर लगाने की स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि इसका टोटल खर्चा 50 हजार रूपए आएगा। इसके बाद निखिल कुमार ने गत 16 जून को मेरे से 1750/- रुपये फार्म फीस फोन पे के द्वारा मोबाइल पर ले लिये। इसके बाद निखिल के बॉस राजेश चौधरी का फोन आया ओर मुझसे एनओसी सर्टिफिकेट फिस 23500/- फोन पे के द्वारा 17 जून को ले ली। इसके बाद 18 जून को राजेश चौधरी का फिर से फोन आया और उन्होने मेरे से पीटीएफ फीस के 19800/- रुपये फोन पे के द्वारा ले लिए। इसके बाद 19 जून को राजेश चौधरी का फिर से फोन आया और उसने मुझे टीडीएस फीस के 30000/- रुपये फोन पे के द्वारा ले लिये। इसके बाद 21 जून को राजेश चौधरी का फिर से फोन आया और उन्होने मेरे से हरियाणा गवर्मेंट टैक्स के 37500/- रुपये फोन पे के द्वारा फिर से जमा करवा लिए। इस प्रकार मैंने कुल 1 लाख 12 हजार 550/- रुपये फोन पे के द्वारा जमा करवा दी। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान साईबर थाना पुलिस टीम ने पीड़ित द्वारा जिस नंबर पर पैसे ट्रान्सफर किये गए थे उस नंबर के आधार पर डिटेल निकाली। इसी डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर गुरुवार को आरोपी धीरज पुत्र कुंदनलाल निवासी पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जा से पुलिस ने कुल 80 हजार 500 रूपए, 7 मोबाइल फोन, 11 फर्जी सिमकार्ड, 2 एटीएम बरामद किये है। बरामद किये गए 7 मोबाइल फोन में से एक फोन वो भी है जो इस वारदात में किया गया था।
थाना प्रबंधक ने बतलाया कि आरोपी ने पूछताछ में हरियाणा, पंजाब तथा मध्यप्रदेश में भी इसी प्रकार लाखों रुपयों की साईबर धोखाधड़ी की वारदात करने का खुलासा किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें  Animal Exhibition Haryana: पशुधन को बचाने व बढ़ाने के लिए हरियाणा में बजट होगा दोगुना: सीएम हरियाणा

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now