रेवाडी: सुनील चौहान। शहर के सरकुलर रोड को वन-वे (एक ही दिशा में) करने के लिए आज (1 दिसंबर) से ट्रायल शुरू होगा। घड़ी की सुई की दिशा में ट्रैफिक चलेगा। सुबह 7 बजे से ही पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर अमल शुरू कर दिया जाएगा तथा रात 9 बजे तक लागू रहेगा। यानी आज जब आप सरकुलर रोड पर वाहन लेकर निकलेंगे तो आपको इस नियम की पालना करनी होगी। 7 दिसंबर तक यह ट्रायल चलेगा।
शहर की बाकी सड़कों पर पहले की तरह दोनों दिशाओं में चल सकते हैं, मगर सरकुलर रोड पर आते ही वन-वे नियम लागू होगा। यदि प्रयोग सफल साबित हुआ तो इसे आगे भी जारी रखा जा सकता है, मगर यदि कामयाबी नहीं मिली तो फिलहाल इसे टाल दिया जाएगा तथा पहले की तरह ही ट्रैफिक निकाला जाएगा। इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा चुकी है।
हालांकि पुलिस प्रशासन के सामने इस ट्रायल को लेकर बड़ी चुनौती भी है, क्योंकि पार्किंग के अभाव और अतिक्रमण वाहनों के रास्ते में अड़चन बनते हैं। साथ ही इस समय शहर में कई जगह निर्माण कार्य जारी होने के चलते सड़कें भी खोदी गई हैं, जिससे कि हर रोज जाम झेलना पड़ रहा है। इधर, भारी वाहनों (हैवी व्हीकल) के शहर में प्रवेश करने के समय में 2 घंटे की कटौती कर दी गई है। अब सुबह 7 बजे से रात 9 बजे भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अभी तक यह प्रतिबंध सुबह 8 से रात 8 बजे तक है।
चुनौती… पहले भी कारगर नहीं रहे थे प्रयोग, अब सड़कें भी टूटी
सरकुलर रोड पर पहले भी जाम को लेकर प्रयोग होते रहे हैं, मगर प्रशासन इसका हल नहीं निकाल पाया है। हालांकि इतने बड़े स्तर पर 7 दिन के लिए पहली बार प्रयोग होने जा रहा है। अब तक किए गए परीक्षण सफल नहीं रहे थे। अब कई बड़ी चुनौतियां भी सामने खड़ी हैं। इनमें ब्रास मार्केट और अनाजमंडी से बीच की सड़क का निर्माण चल रहा है। यहां जाम लगता है तो यह सरकुलर रोड को भी प्रभावित करता है। दूसरा, यदि नाई वाली चौक से बस स्टैंड तक करीब 500 मीटर की दूरी तय करनी है तो वाहन चालकों को पूरा सरकुलर रोड घूमकर आना होगा। यानी 5 किलोमीटर सफर तय करना होगा।
ये वन वे- रूट... उसी रोड से वापस नहीं जा सकते : झज्जर रोड़ की ओर से आने वाले वाहनों को अब सरकुलर रोड पर घड़ी की सुई की दिशा में आजाद चौक, धारूहेड़ा चुंगी, लियो चौक, अम्बेडकर चौक, बस स्टैंड, बावल चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, नाईवाली चौक, कानोड गेट व रेलवे स्टेशन के सामने से चलना होगा। यदि वापस जाना है तो उसी दिशा में नहीं आ सकते। यानी यदि नाईवाली चौक से धारूहेड़ा चुंगी जाना है तो बस स्टैंड की तरफ होते हुए जाने की बजाय रेलवे चौक, झज्जर चौक होते हुए जाना होगा।
महत्वपूर्ण रूटों के लिए ये रहेगी व्यवस्था
दिल्ली की बसों का रूट
इसके अलावा दिल्ली की ओर जाने वाली बसें रूट के अनुसार बावल चौक से आईओसी चौक, राजेश पायलट चौक, अभय सिंह चौक से होते हुए निकलेंगी तथा दिल्ली की तरफ से आने वाली बसें अभय सिंह चौक से धारूहेड़ा चुंगी होते हुए बस स्टैंड जाएंगी।
जयपुर की बसों का रूट
जयपुर से आने वाली बसें राजेश पायलट चौक से अम्बेडकर चौक होते हुए बस स्टैंड जाएंगी। इसके अलावा बस स्टैंड से निकलने वाली सभी बसें नाईवाली व बावल चौक की तरफ से निकलेंगी।
बाहरी सड़क से सरकुलर रोड पर आते ही बाएं चलें : शहर को जोड़ती किसी भी सड़क से सरकुलर रोड पर आते हैं तो बाईं दिशा में मुड़ना होगा। दाईं दिशा पर प्रतिबंध रहेगा। रूट से समझें तो नारनौल-महेंद्रगढ़ रूट से कुतुबपुर होते हुए जैसे ही नाईवाली चौक पर पहुंचेंगे तो वाहनों को बस स्टैंड की ओर चलने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें बाईं ओर रेलवे स्टेशन, झज्जर चौक की तरफ जाना होगा। झज्जर चौक के वाहनों को यदि नाईवाली चौक आना है तो उन्हें भी वन-वे का पालन करते हुए चुंगी पर घूमकर आना होगा। बावल रोड से आने वाले वाहन गढ़ी बोलनी रोड पायलट चौक होते हुए अंबेडकर चौक की ओर से शहर में प्रवेश करेंगे तथा बस स्टैंड की ओर बढ़ सकेंगे। दिल्ली की ओर से आते समय धारूहेड़ा चुंगी से होते हुए पहले की तरह बस स्टैंड की ओर आ सकेंगे, लेकिन झज्जर चौक की तरफ नहीं जाएंगे। बसों को दिल्ली-गुड़गांव जाने के लिए बावल रोड पर महाराणा प्रताप चौक व आईओसी चौक होते हुए पायलट चौक जाना होगा।
सड़कों पर खड़े ना करें वाहन
इस साप्ताहिक प्रोजेक्ट के दौरान सभी प्राईवेट वाहन जैसे बसें, ऑटो रिक्शा, बाइक आदि निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करने होंगे। सड़कों पर खड़े ना रखें। साथ ही उन्हें वन-वे के नियमानुसार ही चलाना होगा। यदि कोई वाहन चालक जानबूझकर नियम तोड़ता है तो चालान किया जा सकता है।