प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन किट की वितरित
रेवाडी: सुनील चौहान। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत बीकानेर मंडल के गांव भुडला में भाजपा जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जिला संयोजक विजय प्रधान, योजना के विधानसभा संयोजक महेश स्वामी एवं बीकानेर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल छाबड़ी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से राशन की किट प्रदान की।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल के बताए मार्गदर्शी सिद्धांतों को सार्थक करने के उद्देश्य से सरकार समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को मूलभूत सुविधा पहुंचाने के लिए कोविड आपदा काल में भी जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे, सरकार इस बात के लिए सदैव सजग, सतर्क और संवेदनशील है। वहीं प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के जिला संयोजक विजय प्रधान ने कहा की कोरोना से उपजे संकट से निपटने के लिए भारत ने अपनी रणनीति में गरीब को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो या फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना, पहले दिन से ही गरीबों और श्रमिकों के भोजन और रोजगार की चिंता की गई। मंडल अध्यक्ष बाबूलाल छाबड़ी एवम योजना के विधान सभा संयोजक महेश स्वामी ने डिपो होल्डर को कहा की योजना के तहत जो भी अन्न आ रहा है वो ही लाभार्थी को दिया जाए उसमे कोई हीरा फेरी ना की जाए। उन्होंने सभी का धन्यवाद भी किया। इस दौरान युवा नेता मनबीर लांबा, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल, जिला आईटी सेल प्रमुख एडवोकेट नवीन कुमार, जीतराम, एडवोकेट कटार, धनीराम, रामनिवास, डीपो होल्डर बाबूलाल सहित आए हुए लाभार्थी एवम अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।