हरियाणा के स्टेज शोज पर सपना बेबी (sapna baby) का जलवा अलग ही दिखाई देता है। गोरी के डांस को देखने के लिए लोग दूर-दूर से खींचे चले आते हैं। सपना बेबी भी अपने फैंस को हमेशा अपने जबरदस्त डांस मूव्स से खुश कर देती हैं। हाल ही में सपना बेबी ने रुचिका जांगिड़ के जवानी मांगे पानी पानी (jawani mange pani pani) गाने पर जबरदस्त डांस कर लोगों को अपना दीवाना बना लिया। लाल रंग के सूट में सपना बेबी बला की खूबसूरत लग रही थीं। स्टेज पर मौजूद एक आदमी उनके डांस से इतना ज्यादा खुश हुआ कि उसने सपना पर पैसों की बारिश कर दी। सपना बेबी के इस वीडियो पर अब तक 18 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।