शारीरिक दूरी व नियमित मास्क लगाकर डटकर करें कोरोना का मुकाबला: मोहम्म्द जमाल  

   धारूहेड़ा:  सुनील चौहान। डीएसपी मोहम्मद जमाल ने कहा कि देश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में शारिरिक दूरी बनाए रखना व नियमित मास्क के सहयोग से ही कोरोना का डटकर मुकाबला किया जा सकता है । हमें कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन कोरोना को लेकर गंभीर भी होना पड़ेगा। वह धारूहेड़ा में एमटेक ग्रुप की ओर से आयोजित कल्याण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन अशोक कुमार भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। डीएसपी ने कहा कि  कंपनियों में खासतौर से भीड़ होने के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन का पालन करें।

डिप्टी सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने कहा कि पिछले साल जब कोरोना शुरू हुआ था तो पहला जिला रेवाड़ी था जिसमें दूसरे जिलों की बजाय काम केस थे। इस बार भी सभी लोगों के सहयोग से कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को लेकर जिला रेवाड़ी प्रदेश में पहले स्थान पर है। लोग जागरूक हो रहे हैं इसी के चलते कोरोना वैक्सीन लेकर  डटकर मुकाबला कर रहे हैं। उन्होने कहा कि सुमन यानि कि शुरूआत, आगे, पीछे ,अगूठा यानि हर जगह सैनिटाईजर का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि हमें मास्क के साथ-साथ शारीरिक इसका उपयोग भी करना बहुत जरूरी है। क्योंकि सैनिटाइज ही इसका एकमात्र उपाय है। उन्होंने प्रबंधन से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं ताकि कोरोना का डटकर मुकाबला किया जा सके।

IMG 20210417 WA0068                    
– कर्मियों को किया सम्मानित: इस साल के दौरान कंपनी में सुझाव योजना, काइजन व अन्य गतिविधियों में भागीदारी में विजेता रहने वाले श्रमिकों  को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कंपनी की ओर से कंपनी कर्मचारियों के बच्चों के लिए 40 साइकिल भी वितरित की गई। कंपनी में शनिवार को कोविड-19 शिविर भी लगाया गया जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग आकेड़ा की टीम ने प्रबंधन व श्रमिकों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई। मंच संचालन विपिन यादव मनेठी ने किया तथा इस मौके पर कंपनी की अन्य गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया। इस मौके पर मेटेक ग्रुप के वाइस चेयरमैन  पियूष गुप्ता, चंद्रकांत, शिशुपाल, विपिन यादव, उदयराज, डॉक्टर कोमल, डॉक्टर समरजीत, करतार चौहान, संदेश खोल, पूजासुभाष दीक्षित, प्रकाश् चंद शर्मा, शक्ति शर्मा, धीरज, दीपचंद आदि मौजूद रहे।