मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

शादी में आए मगर तीन से दूर रहे, चर्चा का विषय बना शादी का न्यौता, पढिए कौन है वो तीन मेहरबान

On: November 24, 2021 1:23 PM
Follow Us:

रेवाडी: सुनील चौहान। कार्ड से महिलाओ के न्यौता भी स्वीकार करे, शादी में शराब न पीए, बच्चो के नाम पर शादी में जरूर आने की अपील तो हमश सुनी है। लेकिन हाल ही किसान नेता के कार्ड पर लिखी अपील दिनभर चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानिए क्या है नया कार्ड: झज्जर के रहने वाले विश्व वीर जाट महासभा के अध्यक्ष ने 1 दिसंबर को खुद के परिवार में होने वाली शादी के कार्ड पर प्रोग्राम के साथ ही बकायदा BJP, JJP और RSS के लोगों से शादी से दूर रहने का संदेश छपवाया है।
गांव मातनहेल निवासी विश्व जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जय जवान जय किसान मजदूर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन राजेश धनखड़ ने एक दिसंबर को होने वाली शादी के कार्ड पर ‘कृप्या BJP, JJP व RSS के लोग इस शादी से दूर रहें’ छपवाया है। बुधवार को सर छोटू राम जयंती पर रेवाड़ी के बावल स्थित अंबेडकर पार्क में पहुंचे किसान नेता युद्धवीर सिंह ने अपने नाम से आए इसी कार्ड को मंच पर प्रदर्शित कर भाजपा, जजपा व आरएसएस के विरोध में लोगों से एकजुट रहने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें  134 A admission : दाखिले को लेकर मनमानी, शिक्षा विभाग ने 114 स्कूलों को भेजे नोटिस

एक साल से विरोध लगातार विरोध जारी
दरअसल, एक साल से भी ज्यादा समय से किसानों का आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब के बाद हरियाणा में ही है और आंदोलन की शुरूआत से ही किसान भाजपा और जजपा के नेताओं का विरोध करते आ रहे है। इन्हीं विरोध के चलते कई बार बवाल भी हो चुका है। लेकिन ब्याह के कार्ड पर भाजपा और जेजेपी नेता के विरोध में पंक्ति लिखने का यह पहला मामला है।

यह भी पढ़ें  Bharat long Expressway: भारत में कौन से हैं सबसे लंबे एक्सप्रवे, आज यहां देखें लिस्ट

टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर चल रहा आंदोलन:
हरियाणा के सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। 26 नवंबर को किसान आंदोलन को 1 साल पूरा होने वाला है। इस दिन दोनों ही बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की गई है। हालांकि 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों के वापस लेने के ऐलान के बाद से आंदोलन के मंच से भाजपा और केन्द्र सरकार को कोसने के भाषण कम ही सुनाई दे रहे है।

यह भी पढ़ें  Weather Alert: देशभर के इन राज्यों में होगी भारी बारिश , देखें कल का मौसम पूर्वानुमान ?

 

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now