रेवाडी (सुनील चौहान) : थाना खोल क्षेत्र के गांव में एक नाबालिग के साथ उसके सगे मामा के लड़के ने दुष्कर्म किया। गर्भवती हुई तो आरोपित ने नाबालिग को मेडिसिन दे दी। इससे उसकी तबीयत खराब हुई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा अस्पताल में जब नाबालिक ने आपबीती बताई तो घरवालों को होश उड गए।
खोल थाना पुलिस के अनुसार नाबालिग काफी समय से अपने ननिहाल रह रही थी। वह एक दिन जब वह खेत पर बने कमरे से ईंधन लेने गई थी तो उसके पीछे -पीछे उसके मामा का लड़का भी आ गया। आरोपी उसे जबरदस्ती पुराने मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह अपने घर आ गई थी जब दोबारा ननिहाल गई तो आरोपी फिर से तीन चार बार गलत काम किया। जिससे वह गर्भवती हो गई। जब आरोपी को पता चला कि वह गभर्वती हो गई हो उसे गर्भ गिराने की दवा दे दी। दवा लेने के बाद जब उसकी हालत बिगडी तो अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर सारे मामले का खुलासा हुआ तो होश उड गए।
Uncategorized