मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

वेक्सीन के लिए मारामारी, उमडी भीड

On: September 17, 2021 9:07 AM
Follow Us:

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सेक्टर छह स्थित सामूदायिक केंद्र में शुक्रवार को कोरोना वेक्सीन केंप लगाया गया। कैंप में भारी भीड उमडी, जिसके चलते भारी भीड मौजूद रही। हालांकि केंप आयो​जकों की ओर से बार लोगो मास्क लगाने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही थी, लेकिन वेक्सीन लगाने के लिए भीड जमा रही। डा जयप्रकाश ने बताया ​कि वेैक्सीन की कोई कमी नही है। हमे धर्य रखते हुए लाइन मे अपना इतजार करने की अपील की।

यह भी पढ़ें  Haryana: बीएमजी अलीगेंट सोसायटी रेवाड़ी से छात्र गायब

 

sec 6 1 शुक्रवार को सामूदायिक केंद्र में पहली डोज 600 तथा दूसरी डोज 200 वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली डोज 300 तथा 100 डोज दूसरी लगाइ गई। इस मौके पर नपा के उपचेयरमैन अजय जागंडा, पार्षद सरोजबाला, पार्षद कमलेश देवी , डीके शर्मा, त्रिलोक धारीबाल, बावूलाल लांबा, लाला राजपूत, सुरेश कुमार, रामाकांत, दीपक आदि ने चिकित्सक से सेक्टर छह में ओर कैप लगाने की अपील की ताकि सभी लोगों को डोज उपलब्ध हो सके। इस मौके पर पार्षदो की ओर से चिकित्सको को स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें  Haryana News: 13 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर फिर एकजुट हुए किसान: रणनीति तैयार होगी आज

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now