विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सभा ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सोहना रोड स्थित जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सभा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दसवी व बाहरवी में मेघावी रहे 37 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सत्यनारायण उप चेयरमैन नगरपालिका बतौर मुख्य अतिथि व राजकुमार शर्मा रेवाड़ी, महेंद्र जांगिड़ एडवोकेट धारूहेड़ा विश्ष्ठि अतिथि बतौर मौजूद रहे। जबकि समारोह की अध्यक्षता जगन्नाथ जांगिड़ बावल ने की। सत्यनारायण ने कहा कि समाज की ओेर कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी विद्यार्थियो को सम्मानित करना एक सराहनीय पहल हैं। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से एक ओर समाज में भाईचारा बढता है, वहीं विद्यार्थियो में पढाई के प्रति लगन बढती है। सम्मान समारोह में सत्र 2020 -21 में उत्कृष्ट अंक लाने पर 37 विद्यार्थियों को सम्मनित किया गया। सभा के प्रधान खुशीराम ने सभी आगुंतकों का आभार बताया कि सभा की ओर से आगे किए जाने कार्या की घोषणा की। इस मौके पर गंगाराम, मा. रामौतार, विनोद, सुनील, आसाराम शर्मा , धीरज शर्मा जांगड़ा, राजेंद्र प्रसाद महाबीर, दौलतराम आदि मौजूद रहे।