रेवाडी: सुनील चौहान। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हमारी सनातनी एवं वैदिक संस्कृति का डंका आज पूरी दुनिया में है। वे गांव धवाना स्थित मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के उपरांत ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राकेश यादव, पूर्व सरपंच बिक्रम पांडे, डीएम यादव, दिनेश यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आयोजित हवन में आहुति डालकर सर्वमंगल की कामना भी की। कोसली विधायक ने कहा कि भारत की धरा प्रभू श्रीराम व भगवान श्री कृष्ण की पावन भूमि है। जब-जब इस दुनिया पर पाप और अत्याचार बढ़ा है, भगवान ने किसी न किसी रूप में भारत में आकर ही जन्म लिया है। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार जनहितैषी व पारदर्शी शासन देने के चलते लोगों का विश्वास सरकार में लगातार बढ़ा है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















