रेवाडी: सुनील चौहान : शहर की सनसिटी में घर के अंदर रहने की हिदायत देने पर एक युवक व दो महिलाओं ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी। शहर के पूर्ण नगर में भी पुलिस ने तीन युवकों को लाकडाउन के दौरान हंगामा करते हुए काबू किया है। पुलिस के अनुसार एसआइ पवन कुमार, हैडकांस्टेबल अजय कुमार तथा होमगार्ड सुनील व हेमंत शहर की सनसिटी में गश्त कर रहे थे। पुलिस सनसिटी की बीपीएल कालोनी में पहुंची तो एक दुकान खुली हुई थी तथा ग्राहक भी खड़े थे। पुलिस दुकान को बंद करने के लिए पहुंची तो दो महिलाओं व एक युवक ने हाथापाई शुरू कर दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची महिला सिपाही अर्चना के साथ भी हाथापाई की गई। पुलिस ने एक युवक को काबू कर लिया, लेकिन महिलाएं पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गई तथा हाथापाई कर युवक को छुड़ा ले गई। शहर थाना पुलिस ने एसआइ पवन कुमार की शिकायत पर नरेश, पूजा गुप्ता व मधुबाला के खिलाफ लाकडाउन तोड़ने व सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Uncategorized