रेवाडी: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने अंसल टाउनशिप के लूट का षडयंत्र रचते हुए तीन बदमाशों को काबू किया है। बदमाशों से एक देसी कट्टा व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
आरोपियो की पहचान ढालियावास निवासी धर्मबीर उर्फ मोटा, मोहल्ला बंजारवाड़ा निवासी शिव व आदर्श नगर निवासी पवन के रूप् में हुई है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे है। टीम ने जब मौके पर रैड मारी तो आरोपी पुलिस को देखकर बदमाशों ने बाइक को स्टार्ट करके भागने की कोशिश की। लेकिन जल्दबाजी में बाइक गिर गई। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया। बदमाशों की तलाशी ली गई तो धर्मबीर उर्फ मोटा से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस, शिव व पवन से 2-2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।