श्रमिक की उंगली कटी, फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला

रेवाडी: गांव कुंड स्थित एक पत्थर टाइल निर्माता फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक की काम करने के दौरान तीन उंगली कट गई। श्रमिक का आरोप है कि कटर मशीन का सेंसर खराब होने के कारण यह हादसा हुआ है। इसके संबंध में फैक्ट्री मालिक को भी अवगत कराने के बाद इसे दुरुस्त नहीं कराया। पुलिस को दी शिकायत में यूपी के जिला एटा के गांव गोलाकुआं जलेसर निवासी मनु कुमार ने बताया कि वह कुंड स्थित टाइल फैक्ट्री में बतौर हेल्पर कार्यरत है।

खुशखबरी: बावल व पटौदी हलके में बनेंगे चार फ्लाईओवर: दुष्यंत चौटाला

शिकायतकर्ता ने बताया कि 16 अक्टूबर को मशीन पर काम करते समय सेंसर खराब होने के कारण उसकी ब्लेड ऊपर नहीं गई। इसकी वजह से उसकी उंगलियां कट गई। पीड़ित ने बताया कि मालिक को अवगत कराने के बाद भी उन्होंने यह मशीन ठीक नहीं कराई और इलाज के बाद उसे घर भेज दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मालिक पंकज यादव और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।