लखीमपुर खीरी मामला:मंत्रियों पर एफआईआर के लिए बर्खास्त तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

देश: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी और यूपी के डिप्टी सीएम व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर पूर्व फौजी तेज बहादुर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने तेज बहादुर की याचिका को स्वीकार कर लिया है। इससे मंत्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में अक्टूबर माह में किसानों को एक गाड़ी द्वारा कथित तौर पर कुचल दिया गया था।

Bar Association Oath: रेवाडी में शपथ समाराह आज

उक्त किसान एक कार्यक्रम में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर लौट रहे थे। रेवाड़ी निवासी तेज बहादुर बीएसएफ में रहते हुए खराब खाने की शिकायत के बाद चर्चा में आए थे। बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। तेज बहादुर ने बीते चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए पर्चा दाखिल किया था, मगर नामांकन रद्द हो गया था।