धारूहेडा: पर्यावरण जागरूकता में अहम भूमिका निभा रहे धारूहेडा के रोहताश को नगरपालिका की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। नपा के एमई ने शनिवार को यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि रोहताश ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। उनके माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जाएगा। रोहताश अपना समाज संगठन के सहयोग से पर्यावरण बचाने के लिए कई बड़े स्तर पर पौधेरोपित व सफाई अभियाान करवा चुके हैं उसी का उपयोग करने के लिए रोहताश को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। शहरवासियों को जागरूक करने के लिए बैनर व होर्डिंग्स शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर लगाए जाएंगे।
जनवरी में आएगी केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम:
नपा सचिव अनिल कुमारन बताया कि जनवरी से देश के 4 हजार से ज्यादा शहरों का सर्वे शुरू हो जाएगा। इसमें कौन सा शहर स्वच्छता के पैमाने पर कहां है उसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से भेजी हुई टीम रिपोर्ट तैयार करेगी। नपापालिका का लक्ष्य है कि स्वच्छता सर्वेक्षण मे अच्छा रैंक ले सके।
















