Rewari News: रोलियावास गावँ में भगवान शिव जी की मूर्ति स्थापना पर गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली । रघुबीर सरपंच, महाबीर शर्मा ,शिव कुमार पटवारी के वशिष्ठ गोत्र के परिवारों ने मिलकर गांव में मंदिर का जीर्णोद्धार कर शिव भगवान की स्थापना की ।
भाजपा नेता सतीश खोला ने झंडी दिखाकर यात्रा को शुरू करवाया जिसने पूरे गांव की परिक्रमा कर के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापना की ।
इस अवसर पर दलीप शास्त्री ,आनंद वशिष्ठ, रितु शर्मा, संतोष, सुमन, राजकला, दिव्या शर्मा, रघुनन्दन समेत दर्जनों ग्रामीण महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे ।