मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाड़ी में अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद ने की कार्रवाई: बाजार से हटाई रेहड़ियां व जबत किया सामान

On: October 12, 2021 2:23 PM
Follow Us:

रेवाडी: सुनील चौहान। बार दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की अपील बावजूद दुकानदार व रेहडी संचालक बाज नहीं आ रहे है। अतिक्रमण के कारण बदसूरत हुए रेवाड़ी शहर के बाजार को अतिक्रमणकारियों से आजाद कराने की पहल मंगलवार से शुरू हो चुकी है। रेवाड़ी नगर परिषद की टीम ने मंगलवार सुबह शहर के मेन बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करते हुए कई रेहड़ियां, दुकानों के आगे लगी फड़ियां व अन्य सामान जब्त किया है। इसके साथ ही दुकानदारों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। नगरपालिका की टीम की कार्रवाई के बाद सिकुड़ चुका बाजार खुला-खुला नजर आ रहा हैं।

दरअसल, सोमवार को ही नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने वाइस चेयरमैन व पार्षदों के साथ पैदल बाजार का दौरा करके गांधीवादी तरीके से व्यापारियों से हाथ जोड़कर अतिक्रमण नहीं करने की अपील की थी। साथ ही मंगलवार से रूटीन में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी शुरू करने की बात कही थी। चेयरपर्सन के आदेश के बाद मंगलवार सुबह ही नगर परिषद के अधिकारियों की टीम ने शहर के मेन बाजार में बनी पुरानी सब्जी मंडी से लेकर रेलवे चौक तक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें  Rewari: निखरी में पूर्व सैनिकों व खलियावास में आइपीएस आरती यादव को किया सम्मानित

बाजार खुलने से पहले ही वहां सड़क पर खड़ी रेहिड़यों के अलावा दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे लगाई गई फड़ियों को भी नगर परिषद की टीम ने अपने कब्जे में लिया। इतना ही नहीं बाजार खुलने के बाद शहर के अन्य बाजार में भी नगर पालिका की टीम पहुंची। नगर पालिका की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। अन्य दिनों के मुकाबले बाजार में आज रेहड़ी भी नजर नहीं आ रही। सबसे ज्यादा परेशानी शहर के मेन बाजार में रेहड़ियों के खड़े होने से हो रही थी, जिसकी वजह से पूरे दिन जाम के हालात बने रहते हैं।

2

त्योहार से पहले कार्रवाई

त्योहार का सीजन शुरू हो चुका हैं। शहर का सबसे व्यस्त मोती चौक आम दिनों में ही भीड़भाड़ से भरा रहता है। लेकिन त्योहारों में मेन बाजार के हालात ऐसे है कि यहां से दुपहिया वाहन भी निकलना मुश्किल है। पूरे दिन जाम के हालात बने रहते हैं। 25 फुट चौड़ी यह सड़क अतिक्रमण के कारण 5 फुट से भी कम नजर आती है। पिछले दो दिनों से हालात और भी ज्यादा खराब हो गए थे। लोगों की शिकायतों के बाद नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई शुरू की है। मंगलवार को कार्रवाई शुरू होने के बाद बाजार खुला-खुला नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें  Sainik School Rewari: रक्षा मंत्रालय की टीम ने छात्रो सें की पूछताछ

रूटीन में काटे जाएंगे चालान

नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि त्योहार का सीजन शुरू हो चुका हैं। बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। हर दिन नगर परिषद की टीम बाजार में घूमेगी। सामान जब्त करने के साथ ही 1 हजार रुपए तक का चालान भी किया जाएगा। रेहड़ी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

रेहड़ियां बन रही समस्या

शायद ही कोई ऐसा शहर होगा, जिसमें वेंडिंग जोन न हो। रेवाड़ी में वेंडिंग जोन बनाने की बात तो काफी समय से की जा रही है, लेकिन धरातल पर काम नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से शहर के मेन बाजार में ही रेहड़ियां लगती हैं। एक तरफ दुकानदारों द्वारा किया गया कब्जा और फिर बची जगह पर रेहड़ी लगने की वजह से पूरे दिन शहर में जाम के हालात बने रहते हैं। व्यापार संगठनों ने भी नगर परिषद के अधिकारियों के सामने वेंडिंग जोन बनाने की मांग उठाई थी, ताकि शहर की सूरत सुधर सके और बाजार में कुछ हद तक जाम भी कम हो सके। शहर के झज्जर रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे व नाईवाली चौक फ्लाईओवर के नीचे वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया पाइप लाइन में है। नगर परिषद ने रेहड़ी चालकों को चेतावनी दी है कि अगर बाजार में रेहड़ी लगाई तो फिर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सामान उठाकर ट्रैक्टर में डालते हुए।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now