रेवाडी: रेवाड़ी और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। 20 दिसंबर से इस रूट पर एक और ट्रेन शुरू होने वाली है। यह अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन रेवाड़ी-दिल्ली के बीच के सभी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन शुरू होने के बाद हजारों यात्रियों को इसका फायदा होगा, क्योंकि अकेले गुरुग्राम और रेवाड़ी से ही बड़ी संख्या में लोग रोजाना नौकरी-पेशा के लिए दिल्ली आना-जाना करते हैं। ट्रेन की टाइमिंग भी दैनिक यात्रियों के लिए फायदेमंद है।
बता दें कि 20 दिसंबर से गाड़ी संख्या 04283 शाम 4 बजकर 10 मिनट पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर रेवाड़ी जंक्शन पर शाम 6 बजकर 40 पर पहुंचेगी। वापसी में 21 दिसंबर से यह ट्रेन संख्या 04990 सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर चलकर सुबह 9 बजकर 35 पर दिल्ली पहुंचेगी। दैनिक रेल यात्रि संघ ने इस ट्रेन को चलाने पर डीआरएम डिपी गर्ग का आभार जताया है।
टाइमिंग दैनिक यात्रियों के लिए फायदेमंद:
रेवाड़ी-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर काफी संख्या में ट्रेनों का आवागमन रहता है। इस रूट पर अकेले रेवाड़ी से ही करीब 5 हजार लोग रोजाना यात्रा करते है, जबकि गुरुग्राम को मिलाकर इसकी संख्या काफी ज्यादा है। बीच में पड़ने वाले पटौदी, गढ़ी हरसरू, जटौला-जोड़ी सांपका, पातली आदि स्टेशन से भी रोजाना काफी संख्या में लोग या तो नौकरी-पेशा या फिर अन्य कार्य के लिए दिल्ली आते-जाते है।
पिछले काफी समय से दैनिक यात्री संघ की तरफ से दिल्ली से रेवाड़ी के बीच सुबह व शाम के समय एक और ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी। कोविड के वक्त रेल सेवा बंद होने से इसका सीधा असर दैनिक यात्रियों पर पड़ा था, लेकिन अब जब स्थिती जब ठीक हो चुकी है तो ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई है। नई शुरू की गई स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग भी दैनिक यात्रियों के फायदेमंद है। ज्यादातर लोग सुबह 7 बजे के आसपास ही रेवाड़ी से दिल्ली निकलते हैं और शाम को 4 बजे के आसपास वापसी होती है।