# Covid 19 Update: रेवाडी: शनिवार को रेवाडी में फिर टूटा कोरोना रिकोर्ड, 223 मिले संक्रमित, 11 की हुई मौत

रेवाड़ी। सुनील चौहान। जिले में कोरोना के केस कम नहीं हो रहे हैं शनिवार को 223 नए संक्रमित मिले और विभिन्न अस्पतालों में 11 संक्रमितों की मौत हो गई। हालांकि हेल्थ बुलेटिन में पांच मौतें ही दिखाई गई हैं। इससे पूर्व शुक्रवार को भी 272 संक्रमित मिले थे। इतना ही अस्पतातलों आक्सीजन की कमी अभी भी बरकरार है। मरीजों के परिजन ऑक्सीजन सिलिंडर का जुगाड़ करने के लिए इधर से उधर भटकते रहे। देर शाम को अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचने पर सभी ने राहत की सांस ली।

नागरिक अस्पताल के सीएमओ सुशील माही ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 207243 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें से 193458 लोग निगेटिव पाए गए और शेष 13661 लोग संक्रमित मिले। जिसमें से 12682 नागरिक कोरोना को हरा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को पांच लोगों की मौत हुई है। अब तक जिले में 104 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। शनिवार को 223 नागरिक संक्रमित मिले हैं, जिसमें 21 विद्यार्थी भी शामिल हैं।

24 घंटे में लिए 1500 सैंपल: पिछले 24 घंटे में विभाग ने 1500 लोगों के सैंपल लिए हैं। अब जिले में 875 लोग कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। जिसमें से 537 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है और बाकी जिले में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है। राहत की बात यह है कि शनिवार को 91 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
776 को पहली व 430 को दूसरी वैक्सीन डोज :
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने जिले में टीकाकरण प्रक्रिया तेज कर दी है। शुक्रवार को विभाग द्वारा 776 लोगों को पहली व 430 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिले में अभी तक 145987 लोगों को डोज दी जा चुकी है। प्रशासन का लगातार प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को डोज दी जाए और इसके लिए गांव व शहर के अनेक जगहों पर टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे हैं।
तीन दिन रहेगें बाजार बंद:
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को शहर के ट्रेड यूनियनों के प्रधानों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि 2 मई से 4 मई तक बाजारों को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। इस फैसले से पूर्व ट्रेड यूनियनों की बैठक हुई। जिसमें पंजाबी मार्केट के प्रधान बलबीर सिंह ने बाजार को बंद रखने का आग्रह किया। जिस पर सभी ने मोहर लगाते हुए कि शहर के मुख्य भीड़भाड़ वाले बाजार व मार्केट 4 मई तक बंद रहेंगी।
ऑक्सीजन रिफिल केन्द्र का डीसी ने किया निरीक्षण:
ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह एक बार फिर बावल स्थित आक्सीजन रिफिल केन्द्र पहुंचे और जानकारी जुटाई। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जरूरत के हिसाब से सभी अस्पतालों में आक्सीजन मुहैया करने का कार्य जारी रखे।